जयपुर

राजस्थान में निवेशकों और उद्योगपतियों को बड़ी राहत, 765.78 करोड़ रुपए की इंसेंटिव राशि जारी

Rajasthan News : राजस्थान में निवेशकों और उद्योगपतियों को बड़ी राहत। रिप्स के तहत 2300 निवेशकों को 765.78 करोड़ रुपए की इंसेंटिव राशि जारी कर दी गई है। जानें सब्सिडी के क्या हैं प्रावधान?

2 min read
ग्राफिक्स फोटो पत्रिका

Rajasthan News : राजस्थान में निवेशकों और उद्योगपतियों को बड़ी राहत मिली है। राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना (रिप्स) के तहत 2300 निवेशकों को 765.78 करोड़ रुपए की इंसेंटिव राशि जारी कर दी गई है। उद्योग विभाग का दावा है कि यह राशि वर्ष 2023-24 की तुलना में 293 प्रतिशत ज्यादा है। इस भुगतान से मौजूदा प्रोजेक्ट्स को नई रफ्तार मिलेगी। इससे कतार में खड़े नए निवेशकों का भरोसा भी बढ़ने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें

राजस्थान में मुफ्त बिजली का नया फॉर्मूला, इन उपभोक्ताओं को 17000 रुपए सब्सिडी देगी सरकार

तो राजस्थान में इकोनॉमी का बूस्टअप और तेजी से होगा

उद्योगपतियों के अनुसार समय पर राशि नहीं मिलने के कारण मशीनरी खरीद, उत्पादन विस्तार, तकनीकी अपग्रेडेशन में दिक्कत आती रही है। बकाया इंसेंटिव और सब्सिडी मिलती रहे तो राजस्थान में इकोनॉमी का बूस्टअप और तेजी से होगा। रिप्स योजना में नवीकरणीय ऊर्जा, पर्यटन, आइटी, महिला उद्यमिता, स्टार्टअप्स और अपशिष्ट से ऊर्जा, सौर, पवन, बायोमास व एम-सैंड जैसे क्षेत्रों को विशेष प्रोत्साहन देने का प्रावधान है।

औद्योगिक हब की तरफ बढ़ रहा प्रदेश। फोटो पत्रिका

यहां भी भरोसा जीतने की जरूरत

1- वर्ष 2020 व 2021 में निरंतर उत्पादन स्कीम जारी की गई। इसमें जो निवेशक लगातार पांच साल तक उत्पादन करेगा, उसे इंसेंटिव देने का प्रावधान किया गया, ताकि प्रदेश से उद्योग बाहर नहीं जाएं। इंसेंटिव जारी करने की प्रक्रिया धीमी चल रही है।
2- मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन में भी जो प्रोत्साहन राशि दी जानी है, वह लंबित है।

प्रदेश में जल्द नए उद्योगों का बढ़ने वाला है दायरा

राज्य में निवेशक अनुकूल माहौल बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। निवेशकों को जो वादा किया है, उसे पूरा किया जा रहा है। प्रदेश में जल्द नए उद्योगों का दायरा बढ़ने वाला है।
आलोक गुप्ता, प्रमुख सचिव, उद्योग विभाग

ये भी पढ़ें

Trump’s Tariffs Effect : जयपुर के फैक्ट्री संचालक चिंतित, 8,000 करोड़ रुपए का निर्यात ठप, मांगा राहत पैकेज

Updated on:
10 Aug 2025 08:37 am
Published on:
10 Aug 2025 08:36 am
Also Read
View All

अगली खबर