जयपुर

Rajasthan News: राइजिंग राजस्थान समिट से पहले पीएम मोदी से मिले सीएम भजनलाल, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

Rising Rajasthan Summit 2024: राइजिंग राजस्थान समिट से पहले सीएम भजनलाल शर्मा ने पीएम मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला सहित कई नेताओं से मुलाकात की।

less than 1 minute read
Sep 02, 2024

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार को दिल्ली दौरे पर रहे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान सीएम भजनलाल ने प्रधानमंत्री से राइजिंग राजस्थान समिट, राजस्थान के समग्र विकास, प्रगति एवं जनकल्याण से संबंधी योजनाओं को लेकर चर्चा की। इसके अलावा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से भी मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एवं केन्द्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से शिष्टाचार भेंट कर प्रदेश में दिसम्बर में होने वाले राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट-2024 की कार्ययोजना एवं प्रमुख आर्थिक क्षेत्रों में निवेश सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की।

बताया जा रहा है कि दिल्ली में सीएम भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी से राइजिंग राजस्थान के लिए समय मांगा। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच आगामी उपचुनाव, प्रदेश की सरकारी योजनाएं, मंत्रिमंडल विस्तार ​सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई। माना जा रहा है कि उप चुनाव से पहले भजनलाल मंत्रिमंडल में का विस्तार कर सकते हैं।

पीएम मोदी करेंगे ‘राइजिंग राजस्थान’ का उद्घाटन

राजस्थान में औद्योगिक निवेश बढ़ाने के लिए इस बार इनवेस्टमेंट समिट 9 से 11 दिसम्बर को जयपुर में होगी। समिट की थीम ‘राइजिंग राजस्थान’ होगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समिट का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जयपुर में उद्घाटन सत्र के बाद देश-विदेश के चुनिंदा निवेशकों के साथ चर्चा कर सकते हैं। उद्योग विभाग ऐसे निवेशकों को बुलाने की तैयारी कर रहा है। वहीं, टेस्ला कंपनी के एलन मस्क के प्रतिनिधियों से भी विदेश मंत्रालय के जरिए संपर्क साधा जा रहा है।

Also Read
View All

अगली खबर