जयपुर

Rajasthan Panchayat Elections Update : राजस्थान में पंचायत-निकाय चुनाव में फंसा पेंच, संकट में फंसा ओबीसी आरक्षण!

Rajasthan Panchayat Elections Update : राजस्थान में पंचायत-निकाय चुनाव की तैयारियों तेज हो गईं हैं। पर पंचायत-निकाय चुनाव में एक पेंच फंस गया है। जानिए क्या है मामला।

less than 1 minute read
ग्राफिक्स फोटो पत्रिका

Rajasthan Panchayat Elections Update : राजस्थान में पंचायत-निकाय चुनाव के लिए ओबीसी आरक्षण के निर्धारण का कार्य अभी अधूरा है, जबकि इस कार्य के लिए बने आयोग का कार्यकाल चार दिन ही बचा है। ऐसे में कार्यकाल नहीं बढ़ा तो इन चुनावों में ओबीसी आरक्षण खतरे में पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें

Bikaner News : बीकानेर को मिले तोहफे ही तोहफे, म्यूजियम सर्किल पर 125 करोड़ का बनेगा आरओबी

रिपोर्ट के आधार पर होगा ओबीसी सीटों का निर्धारण

इन दिनों आयोग का जिलों में जनसंवाद कार्यक्रम चल रहा है, जो अगले सप्ताह के अंत तक ही पूरा हो पाएगा। इसके बाद आयोग जनसंवाद में आए सुझावों पर अपनी रिपोर्ट तैयार करेगा, जिसके आधार पर राज्य सरकार ओबीसी सीटों का निर्धारण करेगी।

आयोग का कार्यकाल 31 दिसंबर से आगे नहीं बढ़ाया

आयोग 3 जनवरी तक का जिला स्तर पर जनसंवाद का कार्यक्रम जारी कर चुका है। सबसे अंत में 3 जनवरी को बारां व बूंदी जिलाें में जनसंवाद कार्यक्रम है, लेकिन राज्य सरकार ने अभी तक आयोग का कार्यकाल 31 दिसंबर से आगे नहीं बढ़ाया है। ऐसे में पंचायत-निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण पर संकट के बादल मंडराते नजर आ रहे हैं।

ओबीसी आरक्षण बिना नहीं हो सकते चुनाव

हाईकोर्ट की एकलपीठ ने करीब चार माह पहले राज्य निर्वाचन आयोग को पंचायत और निकाय चुनाव तत्काल कराने को कहा था। उस समय राज्य सरकार ने तर्क दिया था कि पंचायत व शहरी निकाय चुनाव के लिए ओबीसी सीटों का निर्धारण नहीं हो पाया है, ऐसे में चुनाव कराना संभव नहीं है।

ये भी पढ़ें

Sarpanch Neeru Yadav : दिल्ली में ‘सरपंच शक्ति’ कार्यक्रम में शामिल हुई ‘हॉकी वाली सरपंच’, आखिर नीरू यादव को कैसे मिला ये नाम?

Published on:
28 Dec 2025 08:42 am
Also Read
View All

अगली खबर