जयपुर

Rajasthan: राजस्थान में पुलिस ने दिखाया एक्शन तो 8 दिन में पकड़े गए 2524 बदमाश, 6026 ठिकानों पर दबिश

प्रदेशभर में एरिया डॉमिनेशन के तहत 428 हार्डकोर अपराधी गिरफ्तार किए गए, जिनमें सबसे ज्यादा गिरफ्तारी जयपुर रेंज में हुई।

less than 1 minute read
Aug 05, 2025
फाइल फोटो- पत्रिका

जयपुर रेंज पुलिस ने एरिया डॉमिनेशन अभियान के तहत आठ दिन में दो चरणों में बड़े स्तर पर कार्रवाई करते हुए 2524 बदमाशों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने कुल 6026 ठिकानों को चिह्नित कर दबिश दी। रेंज आइजी राहुल प्रकाश ने बताया कि पहले चरण में 4056 ठिकानों पर दबिश देकर 1972 बदमाशों को पकड़ा गया था। इस कार्रवाई में कई अपराधी बच निकले थे।

बदमाशों की फिर से सक्रियता को देखते हुए पुलिस ने आठ दिन बाद दोबारा अभियान चलाते हुए 1970 ठिकानों पर दबिश दी और 552 बदमाशों को गिरफ्तार किया। इस दौरान विभिन्न सक्रिय गैंग के 9 सरगना भी पकड़े गए। जयपुर ग्रामीण, अलवर, दौसा, भिवाड़ी, कोटपूतली-बहरोड़, खैरथल-तिजारा, सीकर और झुंझुनूं जिलों में यह अभियान सभी एसपी के नेतृत्व में चलाया गया।

ये भी पढ़ें

‘पुलिस मेरी जेब में है, जो करना है कर लो…’, चरस, गांजा से स्मैक तक राजस्थान में यहां 100 से 5000 रुपए तक खुलेआम मिल रही नशे की पुड़िया

यह वीडियो भी देखें

जयपुर रेंज में सबसे ज्यादा गिरफ्तारी

प्रदेशभर में एरिया डॉमिनेशन के तहत 428 हार्डकोर अपराधी गिरफ्तार किए गए, जिनमें सबसे ज्यादा गिरफ्तारी जयपुर रेंज में हुई। अन्य रेंज में उदयपुर से 554, अजमेर से 501, जोधपुर से 444, भरतपुर से 184, बीकानेर से 132, कोटा से 151 और जोधपुर कमिश्नरेट से 30 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।

ये भी पढ़ें

सगाई टूटी तो RAC जवान ने लेबर इंस्पेक्टर को गोलियों से भूना, 6-7 राउंड किए फायर; मॉर्निंग वॉक पर निकले शंकरलाल की मौत

Also Read
View All

अगली खबर