जयपुर

रिफाइनरी पर कड़ाके की ठंड में गरमाई राजस्थान की सियासत, अशोक गहलोत को मदन राठौड़ ने दिया कड़ा जवाब

Madan Rathore Reply to Ashok Gehlot : राजस्थान के बालोतरा में रिफाइनरी के मुद्दे पर राजस्थान की सियासत इस कड़ाके की ठंड में गरम हो गई है। राजस्थान के भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कांग्रेस के दिग्गज नेता अशोक गहलोत पर तगड़ा तंज कसा।

2 min read

Madan Rathore Reply to Ashok Gehlot : राजस्थान के बालोतरा में रिफाइनरी के मुद्दे पर राजस्थान की सियासत इस कड़ाके की ठंड में गरम हो गई है। रिफाइनरी को लेकर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने भजनलाल सरकार पर सियासी हमला किया। जिसके जवाब में पहले राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा आए। फिर राजस्थान के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ कड़ा जवाब दिया। मदन राठौड़ ने कहा जब अशोक गहलोत की सरकार सत्ता में थी। उस वक्त उसने कोई काम नहीं किया और जिस वजह से बहुत नुकसान हुआ।

कुछ नहीं सोचा और नहीं किया : मदन राठौड़

राजस्थान के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ का कहना है, गहलोत साहब भूल जाते हैं कि रिफाइनरी का काम भाजपा सरकार के कार्यकाल में शुरू हुआ था। उसके बाद 2008 में गहलोत साहब की सरकार आई। उनकी सरकार 2008 से 2013 तक सत्ता में रही। उनकी सरकार ने कोई काम नहीं किया और बहुत नुकसान हुआ। हमारी सोच बहुत अच्छी है। कांग्रेस ने उस दिशा में कुछ नहीं सोचा और नहीं किया।

अशोक गहलोत ने भजनलाल सरकार पर दागे कई सवाल

सीएम भजनलाल शर्मा के शुक्रवार को बालोतरा जिले के दौरे पर थे। जहां उन्होंने पचपदरा में एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी का निरीक्षण कर समीक्षा बैठक ली। इसके बाद भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज एक दूसरे पर वार पलटवार करने लगे। पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने बालोतरा रिफाइनरी को लेकर भजनलाल सरकार पर कई सवाल दागे।

तैयारी बिल्कुल नहीं हो रही है….

पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि रिफाइनरी में जो तेल रिफाइन होगा, वो देशभर में जाएगा या उत्तर भारत में जाएगा। वो एक अलग इश्यू है। मुख्य बात है कि इसमें आधुनिक टेक्निक पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स बन रहा है। यह रिफाइनरी भी आधुनिक टेक्निक की बन रही है। हम सरकार से आग्रह करते है कि आप समझने की कोशिश करो। इसमें हमने पचपदरा और आसपास के अंदर जो जमीनें ईयरमार्क की हैं। वहां पर बड़े रूप में पेट्रोकेमिकल प्रोडक्ट बनेंगे, प्लास्टिक आधारित कई इंडस्ट्री लगेगी, उसकी तैयारी बिल्कुल नहीं हो रही है।

CM भजनलाल का पलटवार

अशोक गहलोत पर पलटवार करते हुए सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि रिफाइनरी का काम अक्टूबर 2022 में पूरा होना था लेकिन कांग्रेस सरकार के ढुलमुल तरीकों के कारण 2023 के अंत तक तीन-चौथाई काम भी पूरा नहीं हो सका। हमने पिछले एक साल में 13500 करोड़ रुपए व्यय कर रिफाइनरी का 90 प्रतिशत से अधिक काम पूरा कर लिया है। मैंने आज ही 3 से 4 महीने में रिफाइनरी में कच्चे तेल की रिफाइनिंग का काम शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

Updated on:
11 Jan 2025 10:03 pm
Published on:
11 Jan 2025 06:42 pm
Also Read
View All

अगली खबर