जयपुर

राजस्थान विधानसभा में 2 साल पहले निकली थीं भर्तियां, आखिर कब शुरू होगी प्रक्रिया?, आवेदक परेशान

Rajasthan Government Jobs : राजस्थान विधानसभा में 2 साल पहले भर्तियां निकली गईं थी। 21 पदों के लिए 2023 में भर्ती विज्ञापन जारी किया गया था। रिपोर्टर, ड्राइवर और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पदों के लिए आवेदन निकाले गए थे। पर भर्ती प्रक्रिया अभी तक नहीं शुरू हुई है।

less than 1 minute read
राजस्थान विधानसभा। फाइल फोटो पत्रिका

Rajasthan Government Jobs : एक तरफ राजस्थान सरकार बड़े स्तर पर सरकारी नौकरियां देने का दावा कर रही है, वहीं दूसरी तरफ राजस्थान विधानसभा में दो साल पहले निकाली गई भर्तियां अभी भी जस की तस है। न तो ये भर्तियां रद्द हुई हैं और न ही भर्ती प्रक्रिया पूरी हो पा रही है। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के दौरान विधानसभा में रिपोर्टर, ड्राइवर और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के 21 पदों के लिए मई-जून 2023 में अलग-अलग विज्ञापन जारी किए गए थे। इन पदों के लिए सैकड़ों की संख्या में आवेदन आए।

सवाल : कब होगी भर्ती प्रक्रिया शुरू

इसी बीच प्रदेश में सरकार बदल गई और विधानसभा में भी अध्यक्ष और अधिकारी बदल गए। इसके बाद से ड्राइवर, रिपोर्टर, चतुर्थ श्रेणी के पदों के लिए निकाली गई भर्तियों में किसी तरह की कोई हलचल नहीं है।

पैसे के लेन-देन के भी लग चुके हैं आरोप

पिछले साल सांगानेर थाना पुलिस ने नौकरी लगवाने के नाम पर जून में ही 8 लाख रुपए ठगी करने के मामले में विधानसभा के सहायक कर्मचारी नितिन शर्मा को गिरफ्तार किया था। एक परिवादी ने शिकायत की थी विधानसभा में अच्छी जानकारी होने और नौकरी लगवाने के नाम पर झांसा देकर 8 लाख रुपए ठग लिए। मामले की जानकारी मिलते ही विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने नितिन शर्मा को निलम्बित भी कर दिया। विधानसभा ने पैसे के लेन-देन के आरोपी कर्मचारी पर तो तुरंत कार्रवाई कर दी, लेकिन इस कार्रवाई के बाद से भर्तियां भी ठंडे बस्ते में चली गई।

Published on:
29 Jun 2025 08:13 am
Also Read
View All

अगली खबर