Rajasthan Rain Holiday: राजस्थान में भारी बारिश का मौसम बना हुआ है। पांच जिलों में रेड अलर्ट तक घोषित दिया गया है। वहीं कई जिलों में बारिश व भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
September 6 School Holiday: जयपुर। राजस्थान में भारी बारिश का मौसम बना हुआ है। पांच जिलों में रेड अलर्ट तक घोषित दिया गया है। वहीं कई जिलों में बारिश व भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
इधर मौसम विभाग की चेतावनी के चलते राजस्थान के एक जिले में स्कूलों व आंगनबाड़ी केन्द्रों पर शनिवार यानी छह सितम्बर का अवकाश घोषित कर दिया है।
अजमेर. जिले में भारी वर्षा की सम्भावना को देखते हुए जिला कलक्टर लोक बन्धु के निर्देशानुसार शनिवार, 6 सितम्बर को जिले की समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों तथा राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों की कक्षा प्री-प्राइमेरी से 12 वी तक के विद्यार्थियों के लिए अवकाश रहेगा। समस्त स्टाफ का समय यथावत रहेगा।