जयपुर

जयपुर में 106 बीघा में बसाई जा रही थी 6 अवैध कॉलोनी, JDA का चला बुलडोजर

JDA Action: जेडीए की प्रवर्तन शाखा ने जयपुर शहर सहित आसपास के इलाकों में छह अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया।

less than 1 minute read
Oct 15, 2025
प्रतीकात्मक तस्वीर: पत्रिका

जयपुर। जेडीए की प्रवर्तन शाखा ने जयपुर शहर सहित आसपास के इलाकों में छह अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया। ये कॉलोनियां कुल 106 बीघा भूमि में विकसित की जा रही थीं।

कानोता के ग्राम सिंदोली में 70 बीघा कृषि भूमि पर वैशाली नगर, नमन ग्रुप और राधा गोविंद नगर के नाम से कॉलोनियां बनाई जा रही थीं। इसके अलावा हिंगोनिया गोशाला की भूमि पर अतिक्रमण कर मिट्टी डालकर कॉलोनी में जाने का रास्ता भी बनाया गया था। कार्रवाई के दौरान सभी निर्माण ध्वस्त कर दिए गए और गोशाला की भूमि से अतिक्रमण हटाया गया।

ये भी पढ़ें

जयपुर में अवैध कॉलोनियों की बाढ़, बाहरी इलाकों का सबसे बुरा हाल; JDA मास्टर प्लान की राह में ये बड़ा रोड़ा

पुलिस उप महानिरीक्षक राहुल कोटोकी ने बताया कि सांगानेर के खातीपुरा में 15 बीघा भूमि पर मुरली ग्रीन वैली नाम से अवैध कॉलोनी बनाई जा रही थी। इसी तरह ग्राम कालवाड़ के जोबनेर रोड पर 10 बीघा और ग्राम मुंडोता में 11 बीघा कृषि भूमि पर भी अवैध कॉलोनियां बसाई जा रही थीं। सभी निर्माणों को मौके पर ध्वस्त कर दिया गया।

अन्य कार्रवाई

-ग्राम असरपुरा, इस्कॉन रोड के पास आम रास्तों से अतिक्रमण हटाया गया। यह क्षेत्र कई वर्षों से स्थानीय लोगों के कब्जे में था।

-महावीर नगर के वाई ब्लॉक में 80 फीट चौड़ी सेक्टर रोड को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। इस दौरान चार पक्के मकान समेत अन्य निर्माण हटाए गए।

ये भी पढ़ें

Jaipur News: जयपुर में यहां 100 फीट चौड़ी रोड का रास्ता साफ, हाईकोर्ट ने 2011 का सेक्टर प्लान लागू करने के दिए आदेश

Also Read
View All

अगली खबर