जयपुर

Smog & Cold Waves in Rajasthan; पौष मास में कड़ाके की सर्दी, धुंध छाई… फतेहपुर @ -0.5 डिग्री सेल्सियस

जयपुर, सीकर समेत कई जिलों में सुबह छाई धुंध से जनजीवन रहा प्रभावित, फतेहपुर में लगातार पारा जमाव बिंदू से नीचे रहा दर्ज

2 min read
Dec 18, 2024

जयपुर। उत्तर भारत समेत प्रदेश के कई जिले अतिशीत व शीतलहर की चपेट में हैं। पौष मास की शुरूआत से ही कड़ाके की सर्दी के साथ अब घने कोहरे की जद में कई जिले आ गए हैं। सुबह शाम में छाए घने कोहरे से हाईवे पर वाहनों की आवाजाही भी अब प्रभावित होने लगी है। वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में कड़ाके की सर्दी का असर और बढ़ने की संभावना जताई है।

सात जगह पारा 5 डिग्री से कम

प्रदेश के शेखावाटी अंचल समेत सात जिलों में बीती रात पारा 5 डिग्री या उससे कम दर्ज किया गया। सीकर जिले में न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री रहा वहीं फतेहपुर कस्बे में रात का तापमान लगातार जमाव बिंदू से नीचे जमा रहा है। कस्बे का आज न्यूनतम तापमान माइनस 0.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। चूरू 1.8, करौली 3.4, संगरिया 1.3, पिलानी 4.4, माउंटआबू 3.8, बीकानेर 5.0 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे सर्द रहे।

गलन बढ़ी, छाई धुंध

जयपुर समेत कई जिलों में बीती रात पारे में बढ़ोतरी हुई लेकिन गलन से लोग परेशान रहे। जयपुर में बीती रात पारा 8.6 डिग्री रहा वहीं जिले के जोबनेर कस्बे का न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस रहा। जयपुर शहर के बाहरी इलाकों में सुबह घनी धुंध का असर रहा। मौसम विभाग ने कल से जयपुर समेत कई जिलों में धुंध का असर बढ़ने व पारे में गिरावट होने की संभावना जताई है। कई जिलों में सुबह छाए घने कोहरे ने लोगों को घरों में दुबकने पर विवश कर दिया। सीकर, हनुमानगढ़, समेत कई जिलों में धुंध छाए रहने से हाईवे पर वाहनों की रफ्तार भी धीमी रही।

कहां कितना न्यूनतम तापमान

वनस्थली 6.1, धौलपुर 6.3, श्रीगंगानगर 5.9, भीलवाड़ा 6.6, अंता बारां 6.8, चित्तौड़गढ़ 7.4, डबोक 7.5, जैसलमेर 7.1, फलोदी 8.8, जयपुर 8.6, कोटा 7.6, अजमेर 9.2, बाड़मेर 9.7, जोधपुर 11.4 और डूंगरपुर में न्यूनतम तापमान 12.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Also Read
View All

अगली खबर