जयपुर

Professor Paper Leak: भाई ने 25 लाख में करवाया सौदा… बहन पेपर पढ़कर बनी प्राध्यापक; SOG ने लिया बड़ा एक्शन

Professor Paper Leak Case: एसओजी की पूछताछ में सामने आया कि कविता ने प्राध्यापक भर्ती परीक्षा का पेपर परीक्षा से एक दिन पहले ही पढ़ लिया था।

less than 1 minute read
May 19, 2025
कविता लखेरा। (फोटो: पत्रिका)

जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर की ओर से आयोजित प्राध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 में नकल माफिया से 25 लाख रुपए में डील कर प्राध्यापक बनी महिला को स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि नकल के लिए पर्चा उसके भाई ने उपलब्ध करवाया था। एसओजी ने उसे तीन दिन के रिमांड पर लिया है।

स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि गिरफ्तार कविता लखेरा (35) माल की ढाणी सुनीता कॉलोनी सांगानेर मालपुरा गेट की रहने वाली है। वह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जालिया प्रथम ब्लॉक जवाजा ब्यावर में प्राध्यापक के पद पर तैनात थी। एसओजी ने पर्चा लीक-नकल प्रकरण में उसके भाई दीपक लक्षकार को गिरफ्तार किया, तब वह फरार हो गई थी।

परीक्षा से एक दिन पहले पढ़ा था पेपर

एसओजी की पूछताछ में सामने आया कि कविता ने प्राध्यापक भर्ती परीक्षा का पेपर परीक्षा से एक दिन पहले ही पढ़ लिया था। उसके भाई दीपक लक्षकार ने पेपर माफिया से 25 लाख रुपए में डील करवाई थी। इसके बाद उसने पेपर कविता को मुहैया करवाया। यह परीक्षा आरपीएससी ने 15 व 16 अक्टूबर 2022 को आयोजित कराई थी। परीक्षा के परिणामों में कविता ने 20वीं रैंक हासिल की थी, जबकि इससे पहले कई परीक्षाएं दे चुकी कविता किसी भी पेपर में पास नहीं हुई थी।


यह भी पढ़ें

Also Read
View All

अगली खबर