जयपुर

Krishna Janmashtami : भगवान की जिस मूर्ति की पूजा करती थीं मीरा, उसी प्रतिमा के साथ राजस्थान के इस मंदिर में विराजमान हैं श्री कृष्ण

Shri Krishna Ka Mandir : आमेर सागर रोड पर स्थित जगत शिरोमणि मंदिर भगवान कृष्ण का एक अनूठा मंदिर है, जहां भगवान भक्त मीरा के साथ विराजमान हैं।

2 min read
Aug 26, 2024

जयपुर. मथुरा, वृंदावन, बरसाना, द्वारिका… देश - विदेश के सभी कृष्ण मंदिरों में भगवान कृष्ण, राधा या रुक्मिणी के साथ विराजमान है। आमेर सागर रोड पर स्थित जगत शिरोमणि मंदिर भगवान कृष्ण का एक अनूठा मंदिर है, जहां भगवान भक्त मीरा के साथ विराजमान हैं। भक्ति के साथ ही भगवान और भक्त के रिश्ते की पवित्रता को बयां करता ये ऐसा देश का इकलौता मंदिर है।

16वीं शताब्दी में बने इस मंदिर का निर्माण दक्षिण शैली में हुआ है। मंदिर के पत्थरों पर बेहतरीन नक्काशी भी की गई है। महंत राजेंद्र शर्मा ने बताया कि यहां विराजित भगवान कृष्ण की मूर्ति दुर्लभ है। ऐसा माना जाता है कि यह वही मूर्ति है, जिसकी चित्तौड़गढ़ में विवाह के बाद मीरा बाई पूजा करती थी।

जयपुर के महाराजा सवाई मानसिंह (प्रथम) की पत्नी रानी कनकावती ने 14 साल के बेटे कुंवर जगत सिंह की स्मृति में वर्ष 1599 में मंदिर का निर्माण शुरू करवाया था। वर्ष 1608 में तीन मंजिला मंदिर बनकर तैयार हुआ। यहां सबसे पहले भगवान विष्णु की मूर्ति स्थापित की गई। महंत राजेंद्र शर्मा ने बताया कि मंदिर में वर्षों पुरानी पालकी भी है। दुल्हन स्वरूप मीरा बाई की प्रतिमा को इस पालकी में बैठाकर मंदिर में लाया गया था। मंदिर में भगवान गरूड़ भी विराजित है। कई बॉलीवुड फिल्मों और गीतों की यहां शुटिंग हो चुकी है। इसके अलावा अब मंदिर में भक्ति गीतों की भी शूटिंग होने लगी है।ॉ

Updated on:
26 Aug 2024 11:35 am
Published on:
26 Aug 2024 11:22 am
Also Read
View All
किड्स कॉर्नर: चित्र देखो कहानी लिखो—60 …. बच्चों की लिखी रोचक कहानियां परिवार परिशिष्ट (31 दिसंबर 2025) के पेज 4 पर किड्स कॉर्नर में चित्र देखो कहानी लिखो 60 में भेजी गई कहानियों में भविका सुथार, कृति और ​नीलम विश्वकर्मा की कहानियां उत्कृष्ट रहीं, जो किड्स कॉर्नर में प्रकाशित की जा रही हैं। उनके साथ सराहनीय कहानियां यहां दी जा रही हैं।

Schools Holiday : राजस्थान में क्या 6 जनवरी से खुलेंगे सरकारी-निजी स्कूल या और बढ़ेंगी छुट्टियां

आमेर महल:: पुरातत्व विभाग को सिर्फ कमाई की चिंता,पर्यटक टार्च के सहारे उतर रहे महल से नीचे,पर्यटकों में भय का माहौल

Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम को लेकर बड़ी खबर, जयपुर में दिखा घने कोहरे का असर, इस जिले में स्कूलों में अवकाश घोषित

Rajasthan Crime: एसओजी की फर्जी FIR से 49 लाख की ठगी, आरपीएस रितेश पटेल का सहयोगी ब्यावर से दबोचा