जयपुर

जयपुर में पानी के टैंकर लगे ट्रैक्टर ने बाइक सवार को कुचला, सीकर निवासी युवक की मौत

जयपुर में टैंकर लगे ट्रैक्टर ने बाइक सवार को कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई।

2 min read
Apr 03, 2025

जयपुर के कालवाड़ थाना क्षेत्र में तेज गति में दौड़ रहे पानी के टैंकर लगे ट्रैक्टर ने बाइक सवार को कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई। हादसा कालवाड़ रोड हाथोज बस स्टैंड पर हुआ। युवक की मौत सिर में गंभीर चोट लगने से हुई है।

हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए और दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रेमराज स्वामी व अर्जुन सारण ने दुर्घटना की सूचना कालवाड़ थाने को दी। जिस पर हैड कांस्टेबल महेन्द्र सिंह आदि पुलिसकर्मी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे।

मृतक की शिनाख्त देवेन्द्र सिंह राजपूत (29) पुत्र हरि सिंह निवासी राजपूतों का मोहल्ला सुरानी जिला सीकर हाल अशोक नगर निवारू रोड के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को जयपुर के कांवटिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

जहां गुरुवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। दुर्घटना में युवक की मौत की सूचना पर परिजन भी अस्पताल पहुंचे। वहीं घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया। पुलिस ने टैंकर लगे ट्रैक्टर को जब्त कर जब्त कर दिया है।

Published on:
03 Apr 2025 02:09 pm
Also Read
View All

अगली खबर