जयपुर

यूपी के सपा सांसद ने राणा सांगा को कहा ‘गद्दार’, विश्वराज सिंह मेवाड़ ने दिया करारा जवाब

Rana Sanga Update News : राणा सांगा पर बड़ा विवादित देने वाले यूपी के समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन को राजस्थान में राणा सांगा के वंशज विश्वराज सिंह मेवाड़ ने मुंहतोड़ जवाब दिया। जानें विश्वराज सिंह मेवाड़ ने क्या कहा?

2 min read

Rana Sanga Update News : यूपी के समाजवादी पार्टी सांसद रामजी लाल सुमन ने राणा सांगा पर एक विवादित बयान दिया। जिसके बाद तो राजस्थान की सियासत गरम हो गई। इस बयान पर अपनी नाराजगी जताते हुए राजस्थान में राणा सांगा के वंशज विश्वराज सिंह मेवाड़ ने रामजी लाल सुमन को करारा जवाब दिया। बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए विश्वराज सिंह मेवाड़ ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि संसद में ऐसे लोग भी पहुंचते हैं। ऐसे लोगों से महाराणा सांगा को प्रमाण पत्र की कोई जरूरत नहीं है। विश्वराज सिंह मेवाड़ ने कहा कि इस अपमानजनक टिप्पणी करने पर सांसद सुमन पर कड़ी कार्रवाई की जरूरत है। रामजी लाल सुमन राज्य सभा सांसद हैं। वह समाजवादी पार्टी के नेता हैं।

सांसद सुमन ने जो कहा, वह पूरी गलत था

रामजी लाल सुमन के बयान से मेवाड़ क्षेत्र में ही नहीं बल्कि पूरे राजस्थान में आक्रोश फैल गया है। एक निजी समाचार चैनल के सवाल का जवाब देते हुए विश्वराज सिंह मेवाड़ ने कहा कि मैंने सांसद रामजी लाल सुमन ने जो कहा उसकी रिकॉर्डिंग देखी है। ये कहना तथ्यात्मक रूप से गलत है कि बाबर को राणा सांगा लेकर आए थे। राणा सांगा ने वास्तव में बाबर के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। सांसद सुमन ने जो कहा वह पूरी गलत था और जिस तरह से उन्होंने कहा वह और भी ज्यादा गलत था।

राज्यसभा में कुछ परिपक्वता दिखाई जानी चाहिए

नाथद्वारा से विधायक और मेवाड़ राजघराने से जुड़े विश्वराज सिंह मेवाड़ ने कहा कि राज्यसभा को वरिष्ठों का सदन माना जाता है, वहां कुछ परिपक्वता दिखाई जानी चाहिए। मैंने भाजपा के कुछ वरिष्ठ लोगों को सांसद सुमन के बयान के बारे में लिखा है।

सपा सांसद रामजी लाल सुमन का विवादित बयान

राज्यसभा में यूपी से सपा के सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा भाजपा के लोगों का ये तकियाकलाम बन गया है कि इनमें बाबर का डीएनए है। मैं जानना चाहूंगा कि बाबर को आखिर लाया कौन? इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को राणा सांगा लाया था। मुस्लिम अगर बाबर की औलाद हैं तो तुम लोग उस गद्दार राणा सांगा की औलाद हो, ये देश में तय हो जाना चाहिए कि बाबर की आलोचना करते हो, पर राणा सांगा की आलोचना नहीं करते?

Updated on:
23 Mar 2025 12:30 pm
Published on:
23 Mar 2025 12:12 pm
Also Read
View All

अगली खबर