9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RPSC : ईओ-आरओ की दोबारा परीक्षा आज, 1318 परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी आजमाएंगे किस्मत

RPSC EO-RO Exam Today : आरपीएससी की ओर से में अधिशासी अधिकारी वर्ग-चतुर्थ (ईओ) और राजस्व अधिकारी ग्रेड-द्वितीय (आरओ) प्रतियोगी परीक्षा-2022 का पुन: आयोजन रविवार को दोपहर 12 से 2 बजे तक किया जाएगा। इस परीक्षा में बेहद अहम बात यह है कि पांचवां विकल्प भरने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
RPSC EO-RO Re Examination Today Candidates Try Their Luck at 1318 Examination Eenters Rajasthan

RPSC EO-RO Exam Today : राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के तत्वावधान में अधिशासी अधिकारी वर्ग-चतुर्थ (EO) और राजस्व अधिकारी ग्रेड-द्वितीय (RO) प्रतियोगी परीक्षा-2022 का पुनः आयोजन 23 मार्च को दोपहर 12 से 2 बजे तक किया जाएगा। आयोग ने परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

26 जिलों में बनाए 1318 परीक्षा केंद्र

सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि परीक्षा में 4 लाख 37 हजार से अधिक अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। राज्य के 26 जिलों में 1318 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। ओएमआर शीट में पांचवां विकल्प भरने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। मालूम हो कि पूर्व में 14 और 21 मई 2023 को आयोजित परीक्षा में राज्य में 1, 96, 483 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

रखना होगा इनका ध्यान

केंद्रों पर अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से 60 मिनट पूर्व तक ही प्रवेश दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को पहचान के लिए परीक्षा केंद्रों पर मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) लाना जरूरी होगा। मूल आधार कार्ड पर फोटो पुरानी अथवा अस्पष्ट होने पर मूल मतदाता पहचान-पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस लाना जरूरी होगा। पहचान-पत्र नहीं होने पर केंद्रों में प्रवेश नहीं मिलेगा।

यह भी पढ़ें :महाराजा कॉलेज जयपुर के गोखले बॉयज हॉस्टल से आई बड़ी खबर, बिना अनुमति सारी रात रुकी छात्रा, मचा हड़कंप

यह हैं पद

सहायक अभियंता सिविल : 41
अधिशाषी अधिकारी ग्रेड-चतुर्थ : 90
राजस्व अधिकारी ग्रेड द्वितीय : 21 ।

यह भी पढ़ें :RTE Admission : राजस्थान में प्रवेश के लिए 25 मार्च से होंगे आवेदन, जानें कब निकलेगी ऑनलाइन लॉटरी

यह भी पढ़ें :30 मार्च को मनेगा राजस्थान दिवस, भजनलाल सरकार करेगी ढेर सारी घोषणाएं