जयपुर

Weather Update : मौसम विभाग का आज राजस्थान के 3 जिलों में बारिश का अलर्ट, 27-28 जुलाई को भारी बारिश की संभावना

Weather Update : मौसम विभाग ने आज राजस्थान के 3 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं पूर्वी राजस्थान में 27-28 जुलाई को भारी बारिश की संभावना है।

less than 1 minute read
बूंदी पानी में डूबा ग्राम पंचायत का भारत निर्माण सेवा केंद्र दुगारी। फोटो पत्रिका

Weather Update : राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग का आज रविवार को राजस्थान के 3 जिलों में बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग के Prediction के अनुसार प्रदेश के 3 जिलों बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर में आज बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार से मौसम का मिजाज कुछ बदल जाएगा। राज्य में रविवार से एक बार फिर बारिश के दौर धीमा पड़ जाएगा। आगामी सात दिन बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी। मौसम केन्द्र के अनुसार पूर्वी राजस्थान के ऊपर बना हवा का रुख धीरे-धीरे पश्चिमी राजस्थान की ओर बढ़ रहा है।

ये भी पढ़ें

राजस्थान को जल्द मिलेगा यमुना नदी का पानी, सीएम भजनलाल ने बांधों के लिए दिए 95 करोड़ रुपए

पूर्वी राजस्थान में 27-28 जुलाई को भारी बारिश की संभावना

राज्य में 20 जुलाई से बारिश की गतिविधियों में तेजी से कमी आएगी। भारी बारिश से आगामी एक सप्ताह राहत मिलने की प्रबल संभावना है। पर पूर्वी राजस्थान में 27-28 जुलाई के आस-पास नया भारी बारिश का दौर पुन: सक्रिय होने की संभावना है।

सबसे अधिक बारिश बालेसर में दर्ज

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार शनिवार को राज्य में सबसे अधिक बारिश जोधपुर के बालेसर में 175 मिलीमीटर दर्ज की गई। इसके अलावा जोधपुर के सेखला में 110, जोधपुर शहर में 98.8 दर्ज की गई। अजमेर में बीते 24 घंटे में अजमेर 143 मिलीमीटर बारिश हुई।

अगले 3-4 दिन ज्यादातर हिस्सों में मौसम रहेगा साफ

मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राजस्थान में रविवार से भारी बारिश के दौर से लोगों को राहत मिलेगी। अगले 3-4 दिन राज्य के ज्यादातर हिस्सों में मौसम साफ रह सकता है। 27-28 जुलाई से राज्य में फिर से तेज बारिश की गतिविधियां शुरू होने की संभावना है। राज्य में एक नया वेदर सिस्टम जुलाई के आखिरी में सक्रिय हो सकता है, जिससे अच्छी बारिश होने की संभावना बलवती है।

ये भी पढ़ें

Bisalpur Dam Update : बीसलपुर बांध से जल्द ही मिलने वाली है खुशखबर, महज 60 सेंटीमीटर रह गया है बाकी

Published on:
20 Jul 2025 10:34 am
Also Read
View All

अगली खबर