Rajasthan Police : अमेरिका के अल्लामा स्टेट के बर्मिंघम शहर में खेले जा रहे वर्ल्ड पुलिस गेम्स में राजस्थान की बेटी ने गोल्ड मेडल जीता। राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर कचनार चौधरी कौन है, जानें?
Rajasthan Police : अमेरिका के अल्लामा स्टेट के बर्मिंघम शहर में खेले जा रहे वर्ल्ड पुलिस गेम्स में राजस्थान की बेटी ने गोल्ड मेडल जीता। वर्ल्ड पुलिस गेम्स में शॉट पुट थ्रो रोमानिया की टीम हराकर राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर कचनार चौधरी ने गोल्ड मेडल हासिल किया। डीजी आनंद श्रीवास्तव ने कचनार चौधरी को बधाई दी है। कचनार चौधरी के सोशल मीडिया पर भी लाखों फैंस हैं।
अमेरिका के अलाबामा स्टेट के बर्मिंघम में वर्ल्ड पुलिस गेम्स में 70 देशों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। वर्ल्ड पुलिस गेम्स 27 जून से 7 जुलाई तक चलेंगे। गुरुवार को राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर कचनार चौधरी ने शॉट पुट थ्रो (गोला फेंक) के फाइनल में रोमानिया की टीम को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया। इस सूचना के बाद राजस्थान पुलिस के साथ साथ राजस्थान की जनता गर्व का अनुभव कर रही है।
वर्ल्ड पुलिस गेम्स में गोल्ड जीतने पर राजस्थान पुलिस के डीजी आनंद श्रीवास्तव ने कचनार चौधरी को बधाई दी है। आनंद श्रीवास्तव ने कहा कि कचनार चौधरी हमारी पुलिस का गौरव हैं।
कचनार चौधरी चूरू जिले के सुजानगढ़ की निवासी हैं। स्कूली दिनों से ही उसकी खेल में रुचि थी। पहले वह लॉन टेनिस पसंद करती थीं। पर पिता परेश चौधरी से प्रभावित होकर कचनार का शॉटपुट थ्रो (गोला फेंक) में रूचि पैदा हो गई। कचनार के पिता परेश चौधरी शॉट पुट थ्रो और डिस्कस थ्रो खिलाड़ी रहे हैं। वर्ष 2014 से कचनार ने शॉटपुट खेलना शुरू किया। खेल कोटे से कचनार की सरकारी नौकरी लगी। पहले रेलवे फिर राजस्थान पुलिस में नौकरी लग गई।