जैसलमेर

जैसलमेर बस अग्निकांड: 18 में से 10 शवों की DNA जांच पूरी, एक अज्ञात के परिजन की तलाश जारी

Jaisalmer bus fire: जैसलमेर बस हादसे में आग से झुलसे एक और मासूम यूनुस (8) की बुधवार को महात्मा गांधी अस्पताल में मौत हो गई। मृतकों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है। डीएनए जांच जारी है, 18 में से 10 शवों की डीएनए जांच पूरी हो गई है।

less than 1 minute read
Oct 16, 2025
Jaisalmer bus fire (Patrika Photo)

Jaisalmer bus fire: आग में झुलसे एक और मासूम ने बुधवार को महात्मा गांधी अस्पताल की बर्न यूनिट में दम तोड़ दिया। इसके साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है। अभी भी 15 लोग भर्ती हैं, जिनमें गंभीर रूप से झुलसे चार लोग वेंटिलेटर पर हैं।


बता दें कि दो शव परिजन को सौंपे जा चुके हैं, जबकि 19 में से 18 शवों की सेंपल के बाद डीएनए जांच शुरू हुई। इसमें से 10 सेंपल जांच के बाद महात्मा गांधी अस्पताल पहुंच गए। अन्य आठ की जांच भी गुरुवार तक पूरी होने की संभावना है। एक शव अभी तक अज्ञात है।

ये भी पढ़ें

जैसलमेर बस अग्निकांड: जिंदा जले 20 लोगों की पहचान के लिए DNA सैंपलिंग शुरू, परिवारों के 2 मेंबर्स के लिए जा रहे सैंपल


एक शव की हालत इतनी खराब थी कि उसे कपड़े की पोटली में बांधना पड़ा। पुलिस के अनुसार, यूनुस (8) पुत्र पीर मोहम्मद ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उसके माता-पिता और अन्य परिजन भी गंभीर रूप से झुलसे हैं।


इससे पहले, जैसलमेर से जोधपुर लाते समय जांवद निवासी हुसैन (79) पुत्र इब्राहिम की भी रास्ते में मौत हो गई थी। दोनों शव परिजन को सौंप दिए।


डीएनए सेंपल की जांच तेज


एफएसएल टीम ने दुर्घटना स्थल और महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में शवों और परिजनों के डीएनए सैंपल लिए हैं। विधि विज्ञान प्रयोगशाला के निदेशक अजय शर्मा ने बताया कि जयपुर और जोधपुर एफएसएल की टीमें रिपोर्ट जल्द से जल्द तैयार कर रही हैं।

ये भी पढ़ें

जैसलमेर बस अग्निकांड: उजड़ गया पूरा परिवार, पति-पत्नी, तीन बच्चे जिंदा जले, दिवाली की छुट्टी पर आ रहे थे घर

Published on:
16 Oct 2025 08:41 am
Also Read
View All

अगली खबर