जालौन

रंगे हाथ प्रेमिका के साथ पकड़ा गया फौजी, ग्रामीणों ने मंदिर में करवा दी शादी

जालौन में अपनी प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी को परिजनों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला कि दोनों का तीन साल से अफेयर चल रहा था। परिजनों ने दोनों की शादी कराने का फैसला लिया और तुरंत शादी करवा दी। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल है।

less than 1 minute read
Aug 26, 2025
जालौन में ग्रामीणों ने कराई फौजी की जबरिया शादी, PC - Patrika

जालौन : उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के कालपी कोतवाली क्षेत्र के सिरसाकलार थाना अंतर्गत मलथुआ गांव में एक अनोखा और दिलचस्प मामला सामने आया है। यहां एक प्रेमी युगल को रात के समय एक साथ देखे जाने के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने तुरंत उनकी शादी करा दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हिन्दू रीति-रिवाजों के साथ दूल्हा-दुल्हन को माला पहनाते हुए देखा जा सकता है।

ये भी पढ़ें

7 बच्चों की मां को भांजे से हुआ इश्क, पति से 3 लाख रुपए लेकर हो गई फरार

तीन सालों से चल रहा था अफेयर

मलथुआ गांव निवासी अजीत सिंह और पास के गांव की रहने वाली दिव्या का प्रेम प्रसंग पिछले तीन वर्षों से चल रहा था। अजीत सिंह भारतीय सेना में एक सैनिक हैं और हाल ही में छुट्टी पर अपने गांव आए थे। सोमवार देर रात को वह अपनी प्रेमिका दिव्या से मिलने कालपी पहुंचे। लेकिन इस दौरान दिव्या के परिजनों ने दोनों को एक साथ देख लिया। इसके बाद, परिजनों ने तुरंत फैसला लिया कि इस प्रेम कहानी को विवाह के बंधन में बांध दिया जाए।

स्थानीय लोगों के अनुसार, दोनों परिवारों की सहमति से रात में ही एक पंडित को बुलाया गया। हिन्दू रीति-रिवाजों के साथ मंत्रोच्चार और विधि-विधान के बीच अजीत और दिव्या की शादी संपन्न हुई।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

इस शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है। वीडियो में दूल्हा-दुल्हन एक-दूसरे को माला पहनाते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि आसपास मौजूद लोग इस पल को उत्सव की तरह मना रहे हैं।

हालांकि, इस मामले की आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है। कालपी के सर्कल ऑफिसर (सीओ) अवधेश सिंह ने बताया कि किसी भी पक्ष की ओर से कोई लिखित शिकायत या तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें

IIT प्रोजेक्ट से जुड़े सॉफ्टवेयर डेवलपर ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- ‘मम्मी-पापा मुझे माफ करना’

Updated on:
26 Aug 2025 07:43 pm
Published on:
26 Aug 2025 07:42 pm
Also Read
View All

अगली खबर