जांजगीर चंपा

जांजगीर-चांपा में दर्दनाक हादसा… सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई स्कूटी, मौके पर ही 2 युवकों की मौत

Road Accident: जांजगीर-चांपा जिले से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

less than 1 minute read
दो युवकों की मौके पर हुई मौत (फोटो सोर्स- पत्रिका)

CG Road Accident: छत्तीसगढ़ में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। सड़कों पर बेकाबू रफ्तार और लापरवाही आए दिन मासूम जिंदगियों को लील रही है। इसी कड़ी में जांजगीर-चांपा जिले से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

ये भी पढ़ें

राजनांदगांव में हादसा: डॉक्टर की पत्नी सहित 3 महिलाएं घायल, गाय को बचाने के चक्कर में ट्रक से टकराई कार

CG Road Accident: कैसे हुआ हादसा

यह घटना देर रात पामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम कुटरा की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, स्कूटी सवार दो युवक सवारी कर कहीं जा रहे थे। इसी दौरान सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से उनकी स्कूटी जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतकों की पहचान

हादसे में जान गंवाने वाले दोनों युवक एक ही गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं-

  1. प्रहलाद कश्यप - पिता राजकुमार कश्यप, उम्र 18 वर्ष, निवासी ग्राम कुटरा
  2. सुमित कश्यप - पिता नरेंद्र कश्यप, उम्र 17 वर्ष, निवासी ग्राम कुटरा

CG Road Accident: ग्रामीणों में आक्रोश

दुर्घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस हादसे से पूरे गांव में शोक का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर खड़े ट्रकों की वजह से अक्सर हादसे होते हैं, लेकिन परिवहन विभाग और पुलिस लापरवाह बने हुए हैं। लगातार हो रहे ऐसे हादसों से लोग प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं।

ये भी पढ़ें

बलौदाबाजार में भीषण सड़क हादसा: दो बाइक की टक्कर से बुजुर्ग समेत 3 की मौत, दो मासूम हुए घायल

Published on:
22 Aug 2025 09:49 am
Also Read
View All

अगली खबर