Accident: जांजगीर चांपा में एक ट्रक ने पति पत्नी और मासूम को कुचल डाला। हादसे में दो की मौत हो गई, जबकि मासूम का पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया..
Accident: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में आज सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से सड़क पर गिरे बाइक सवार पांच लोगों को ट्रक ने रौंद दिया। (Janjgir champa News) हादसे में पति-पत्नी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक मासूम का पैर बुरी तरह से कुचला गया। तीनों बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसा मुलमुला थाना के बनाहिल तिवारी पेट्रोल पंप के पास की है। जानकारी के अनुसार पति पत्नी और तीन बच्चे सभी एक बाइक पर सवार थे। इस दौरान अचानक बोलेरो के टक्कर से बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर ही गिर गए। वहीं दूसरे वाहन ने परिवार के तीन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक के नीचे आने से पति पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि एक बेटा का पैर बुरा तरह से जख्मी हो गया। वहीं दो अन्य बच्चे सुरक्षित बताए जा रहे हैं। दर्दनाक हादसा का मंजर देख लोगों के होश उड़ गए। सूचना पर पहुुंची पुलिस ने शव को बरादम कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है।
इस दर्दनाक हादसे में बाइक सवार की भी लापरवाही सामने आई है। एक बाइक में एक दो नहीं बल्कि पूरे 5 लोग बैठे थे। जिसके चलते बोलेरो की टक्कर के बाद युवक अपना नियंत्रण खो बैठा और ट्रक की चपेट में आ गए। ऐसे में जरूरी है कि बाइक में इस तरह की लापरवाही से बचे। यकीनन यह लापरवाही हादसे को निमंत्रण देती है।