CG Road Accident: सक्ती थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जुड़गा में शनिवार की दोपहर तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने आंगन बाड़ी के सामने नाबालिक बच्चे को कुचल दिया।
CG Road Accident: छत्तीसगढ़ के सक्ती थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जुड़गा में शनिवार की दोपहर तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने आंगन बाड़ी के सामने नाबालिक बच्चे को कुचल दिया। मौके पर बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को बुलाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
CG Road Accident: वहीं ट्रैक्टर चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार जुड़गा के आंगनबाड़ी केंद्र 2 में भवानी पिता लक्ष्मी नारायण गोंड़ (4) पढ़ता था। हर रोज क्लास में पढ़ाई के बाद छुट्टी हुई। छुट्टी के बाद बच्चे अपने घर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान तेजी से आ रहा ट्रैक्टर के चालक ने मासूब बच्चे को अपनी चपेट में ले लिया।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को पंचनामा की और शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।