
accident
CG Road Accident: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बाइक से जा रहे युवक को एक ट्रैक्टर चालक ने ठोकर मार दी। इससे उसकी मौत हो गई। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम किलकिला निवासी जगेश्वर चौहान पिता धिरन चौहान (30 वर्ष) रोजी-मजदूरी का काम करता था, जो गुरुवार शाम करीब 4 बजे अपनी बाइक से बाल कटाने के लिए बेसकीमुड़ा गया जा रहा था।
CG Road Accident: वह बेसकीमुड़ा पहुंचने ही वाला था कि सामने से तेज रफ़्तार से आ रहे ट्रैक्टर चालक ने उसे सामने से ठोकर मारा और वह मौके से फरार हो गया। इससे जगेश्वर चौहान बाइक सहित सड़क किनारे गिर घायल अवस्था में पड़ा था। कुछ देर बाद राहगीरों ने देखा तो उससे पूछताछ कर घटना की जानकारी उसके परिजनों को दी।
मामले की सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और उसे लैलूंगा अस्पताल उपचार के लिए गए। जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर उसे रायगढ़ रेफर कर दिया। इससे मेडिकल कालेज में भर्ती कर उपचार किया जा रहा था। रात करीब 10 बजे उसकी मौत हो गई।
Updated on:
07 Dec 2024 02:24 pm
Published on:
07 Dec 2024 02:23 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
