जांजगीर चंपा

तेज रफ्तार का कहर! हाइवा की टक्कर से 8 गायों की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल

cow accident: जहां हर घंटे सैकड़ों ट्रक, डंपर, हाइवा, ट्रेलर, कैप्सूल वाहन मौत बनकर दौड़ रहे हैं। गाड़ी को स्पीड 100 किमी के करीब रहती है।

less than 1 minute read
तेज रफ्तार का कहर (Photo source- Patrika)

cow accident: फगुरम चौकी अंतर्गत भदरी चौक के पास 3 सितंबर की सुबह लगभग 4 बजे बड़ा हादसा हो गया। सड़क पर बैठी करीब 8 से 10 गायों को एक अज्ञात हाइवा चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में 8 गायों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हो गईं।

ये भी पढ़ें

CG News: डेंजर जोन बना शहर का ये नेशनल हाइवे, लंबे समय से हो रही है बाइपास निर्माण की मांग

cow accident: पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी

घटना से आक्रोशित ग्रामीण सुबह करीब 6 बजे भदरी चौक के पास सड़क पर एकत्रित होकर चक्काजाम कर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे। सूचना मिलते ही फगुरम चौकी प्रभारी संतोष तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइश दी।

पुलिस की पहल पर ग्रामीणों ने सुबह 6.30 बजे प्रदर्शन समाप्त कर दिया। फिलहाल मृत गायों को सड़क से हटाकर किनारे रखा गया है। उनका पोस्टमार्टम कराया जाएगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। डभरा क्षेत्र में तीन पॉवर कंपनी स्थापित है।

पुलिस वाहनों कि जांच तक नहीं

cow accident: जहां हर घंटे सैकड़ों ट्रक, डंपर, हाईवा, ट्रेलर, कैप्सूल वाहन मौत बनकर दौड़ रहे हैं। गाड़ी को स्पीड 100 किमी के करीब रहती है। यातायात पुलिस वाहनों कि जांच तक नहीं करते। कई वाहन चालक शराब के नशे में तो कई मोबाइल फोन से बात करते हुए वाहन चला रहे हैं, जो दुर्घटना की वजह बन रहे हैं।

ये भी पढ़ें

Car accident: Video: एनएच पर गड्ढे में घुसते ही फटा कार का टायर, खराब खड़े ट्रक में टकराकर युवा ठेकेदार की मौत

Updated on:
04 Sept 2025 12:41 pm
Published on:
04 Sept 2025 12:40 pm
Also Read
View All

अगली खबर