Elephant Attack: जांजगीर चांपा जिले में एक बार फिर जंगली हाथियों का उत्पाद शुरू हो गया। नगरदा थाना अंतर्गत ग्राम सलीयाभाटा में हाथियों ने आतंक मचा रखा है।
Elephant Attack: जांजगीर चांपा जिले में एक बार फिर जंगली हाथियों का उत्पाद शुरू हो गया। नगरदा थाना अंतर्गत ग्राम सलीयाभाटा में हाथियों ने आतंक मचा रखा है। हाथियों के आतंक से ग्रामीणों में दहशत है। लोग भय के चलते रात भर सो नहीं पा रहे है।
बीती रात सालियाभाटा गांव के एक मकान को क्षतिग्रस्त कर बाड़ी में लगी सब्जी फसल को नुकसान पहुंचाया। जंगली हाथी घरों को तोड़ रहे है जिनसे जान माल का खतरा पैदा हो रहा है। मंगलवार की रात ग्राम सालियाभाटा में संतोष चौहान के घर पर आधा दर्जन से अधिक हाथियों ने हमला किया और मकान के आधे हिस्से को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया। उस समय संतोष अपने परिवार के साथ चार सदस्य घर में उपस्थित थे । पता चलते ही वहां से चुपके से भागकर अपने और अपने परिवार की जान बचाई। लेकिन उनके घर को नुकसान पहुंचा।
वन विभाग के कर्मचारियों से मिली जानकारी के अनुसार अभी भी हाथी आसपास विचरण कर रहे हैं। जिन्हें वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा अपने जान को दांव लगाकर जंगल अन्दर खदेड़ने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही हाथियों की लगातार निगरानी कर रही हैं और ग्रामीणों को सतर्क कर रही हैं उनका उद्देश्य है कि हाथी गांव में दोबारा न घुस सकें।