CG News: जांजगीर जिले में जिस शिक्षक की पांव में फ्रैक्चर होने के बाद मेकाहारा में भर्ती है उसकी ड्यूटी चुनाव में लगा दी गई है।
CG News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में जिस शिक्षक की पांव में फ्रैक्चर होने के बाद मेकाहारा में भर्ती है उसकी ड्यूटी चुनाव में लगा दी गई है। ऐसे में शिक्षक भला क्या ऐसे ही हालात में चुनाव ड्यूटी करेगा। विडंबना यह है कि उक्त शिक्षक ने बाकायदा निटर्निंग अफसरों को अपने हालात की जानकारी दे दी है।
इसके बाद भी उसकी ड्यूटी से नाम नहीं कटा है। इसके चलते मरीज की तबीयत और खराब होते जा रही है। वह शारीरिक रूप से परेशान होने के बाद मानसिक रूप से परेशान हो चुका है। ऐसे हालात में उसके परिजन भी मानसिक रूप से परेशान नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं दूसरी ओर अफसरों की भी किरकिरी हो रही है।
गौरतलब है कि लक्ष्मी प्रसाद मरकाम नवागढ़ ब्लाक के कनई में हेडमास्टर है। पखवाड़े भर पहले पिसौद में सड़क दुर्घटना में पांव फ्रैक्चर हो गया। उसके पांव की स्थिति इतनी खराब है कि आसपास के अस्पतालों में उसका माकूल इलाज नहीं हो सका और उसे रायपुर स्थित मेकाहारा में भर्ती किया गया है।
वह अस्पताल में भर्ती है और उसकी ड्यूटी चुनाव में लगा दी गई है। इसके चलते वह बेहद परेशान है। इस संबंध में शिक्षक संघों ने कई बार विरोध कर चुका, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। शिक्षकों संघों का यह भी आरोप है कि चुनाव में जहां से ड्यूटी लगाई जा रही है वहां पैसों का लेन देन भी हो रहा है। हजार दो हजार में नाम काटा जा रहा है और नाम काटा जा रहा है। जिसे देखने वाला कोई नहीं है।