जशपुर नगर

जशपुर में बड़ा हादसा: ब्रेक फेल होते ही स्कूल बस झाड़ियों में घुसी, बच्चों की चीख-पुकार से मचा हड़कंप

Breaking News: स्कूली बच्चों से भरी बस अचानक ब्रेक फेल होने के बाद अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे झाड़ियों में जा घुसी। घटना के समय बस में दर्जनों बच्चे सवार थे, जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

less than 1 minute read
बाल-बाल बचे बच्चे (फोटो सोर्स- पत्रिका)

Big Breaking News: छत्तीसगढ़ में सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। तेज रफ्तार और वाहन चालकों की लापरवाही के कारण आए दिन दुर्घटनाएं सामने आ रही हैं। इसी बीच जशपुर जिले से एक बड़ा हादसा टलने की खबर आई है, जहां स्कूल बस के ब्रेक फेल हो जाने के बाद वह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे झाड़ियों में जा घुसी। हादसा गंभीर हो सकता था, क्योंकि बस के ठीक पास ही एक नाला बह रहा था।

घटना पत्थलगांव थाना क्षेत्र के मुड़ागांव के पास की है। जानकारी के अनुसार, पत्थलगांव सरस्वती शिशु मंदिर की स्कूल बस में रोज की तरह दर्जनों बच्चे सवार थे। बस तेज रफ्तार में आगे बढ़ रही थी, तभी अचानक उसके ब्रेक फेल हो गए। ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को सड़क किनारे मोड़ दिया, जिसके चलते बस झाड़ियों में फंस गई और नाले में गिरने से बच गई।

ये भी पढ़ें

Road accident: एनएच पर सडक़ हादसा: पल्सर बाइक सवार 2 युवकों की मौत, मोड़ पर काफी तेज थी रफ्तार

झटके से बच्चे घबरा गए

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, झटके के कारण बच्चे घबरा गए, लेकिन ड्राइवर की समझदारी से बड़ा हादसा टल गया। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। गनीमत रही कि किसी भी बच्चे को गंभीर चोट नहीं आई। इस हादसे के बाद से बच्चों में डर और अफरा-तफरी का माहौल है।

मौके पर पहुंची पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई शुरू की। पुलिस अब बस में तकनीकी खराबी और मेंटेनेंस में लापरवाही की जांच कर रही है। वहीं स्कूल प्रबंधन से भी पूछा जा रहा है कि बसों की नियमित जांच-पड़ताल क्यों नहीं की गई।

ये भी पढ़ें

स्कूल से जल्दी लौटूंगा’, लेकिन पहुंची लाश… तेज रफ्तार कार की टक्कर से 8 वर्षीय मासूम की मौत, पिता गंभीर

Published on:
02 Dec 2025 12:09 pm
Also Read
View All

अगली खबर