झुंझुनू

Good News: भजनलाल सरकार की बड़ी खुशखबरी, राजस्थान में यहां 15 करोड़ रुपए की लागत से होगा सड़कों का निर्माण

Road Construction In Jhunjhunu: जल्द ही इन सड़कों के निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी। इससे उन ग्रामीण और शहरी इलाकों को लाभ मिलेगा, जहां लंबे समय से सड़कें या तो जर्जर स्थिति में थीं या फिर उनका अस्तित्व ही नहीं था।

2 min read
May 20, 2025
फोटो: पत्रिका

Bhajanlal Govt Good News: झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र में राज्य सरकार ने 15 करोड़ रुपए की लागत से नॉन पेचेबल / मिसिंग लिंक सड़कों के निर्माण कार्यों की सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की है। विधायक राजेंद्र भांबू ने बताया कि यह स्वीकृति सार्वजनिक निर्माण विभाग के माध्यम से दी गई है। जल्द ही इन सड़कों के निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी। इससे उन ग्रामीण और शहरी इलाकों को लाभ मिलेगा, जहां लंबे समय से सड़कें या तो जर्जर स्थिति में थीं या फिर उनका अस्तित्व ही नहीं था।

इन सड़कों का होगा निर्माण कार्य

सेजा की ढाणी पंचायत भवन अजाड़ी कलां से लाखना जोहड़ तक डामर सड़क निर्माण होगा। उतरासर गांव की मुय सड़क से पातुसरी से ढेवा का बास की मुख्य सड़क तक डामर सड़क निर्माण, देरवाला से बाकरा रोड़ तक डामर सड़क निर्माण हेजमपुरा से चिंचड़ोली तक डामर सड़क निर्माण होगा। इसके अलावा कासिमपुरा सड़क डेरियावाले बालाजी मंदिर से 100 मीटर पहले कच्चे रास्ते पर पश्चिम दिशा में रेखा वाली ढाणी की तरफ जाने वाली सड़क में मिलाने वाले रास्ते पर डामर सड़क निर्माण कार्य होगा। ग्राम नरसिंहपुरा में सी.सी. सड़क व पानी की निकासी के लिए नाली का निर्माण कार्य होगा। ग्राम लालपुर में पीपल स्टेण्ड से मोटाना धाम तक 1.50 किमी. पक्की सड़क निर्माण कार्य होगा।

मालसर से देवीपुरा वाया दोरादास जोहड़ तक डामर सडक निर्माण कार्य होगा। चन्द्रपुरा से आईकॉन कॉलेज होते हुए गुढा-झुन्झुनूं सड़क तक डामर सडक निर्माण किया जाएगा। भड़ौन्दा खुर्द में ठाकुरजी के मंदिर से दयानंद के घर तक डामर सड़क निर्माण कार्य किया जाएगा। सारी में केहरपुरा सीमा से मालूपुरा में दलीप के घर तक डामर सडक का निर्माण होगा। झुंझुनूं में समसपुरा रोड़ से प्रतापजी सरावग के घर व आबूसर के बस स्टेण्ड से उ.मा. विधालय तक सीसी/इन्टरलॉक सड़क का निर्माण किया जाएगा। एसएच 37 से मालसर की ओर डामर सड़क बनाई जाएगी। बगड़ में मूलचन्द चाहर के घर से सरकारी स्कूल मण्ड्रेला रोड़ के पास से कोढावाला रास्ता, मोहन चाहर के घर के सामने से (सरकारी स्कूल) तक सी.सी. सड़क निर्माण किया जाएगा। इसी प्रकार तोगड़ा खुर्द से उचित मूल्य की दुकान से मेघवाल बस्ते की ओर डामर सड़क बनाई जाएगी।

यहां पैचेबल सड़क बनेगी

बगड़ इस्लामपुर बडागांव तक, कासिमपुरा से कालेरी की ढाणी शिवधाम तक, झैचुंझुनूं समसपुर इस्लामपुर तक, एसएच 08 से खांगा का बास तक, उदावास से गाडोदिया की ढाणी तक कुलोद कलां से कुलोद खुर्द तक, पातुसरी से बाकरा तक, तोगड़ा खुर्द से मैणास तक, लिंक रोड नयासर, सुलताना से खुड़ोत वाया गोराना जोहड तक, चनाना से तारा का बास, गोवला से हांसलसर सडक, सुलताना से पहाडवा की ढाणी तक, किठाना मनोता सड़क से ठिंचोली, सपर्क सड़क मठ से प्रतापपुरा , चनाना से बडसरा की ढाणी, बास नानग से अजाड़ी , अणगासर से भीमसर, बगड़ कासिमपुरा नालवा, ढिगाल से बीबासर, नरसिंहपुरा से अजाड़ी खुर्द पातुसरी तक पैचेबल सड़क का निर्माण किया जाएगा।

Updated on:
20 May 2025 02:02 pm
Published on:
20 May 2025 02:01 pm
Also Read
View All

अगली खबर