झुंझुनू

Rajasthan: खेतड़ी-बांसियाल वन्य अभयारण्य के एक हाइना की फिर हुई मौत, 11 महीनों के भीतर चौथा मामला

Hyena Death: खेतड़ी-बांसियाल वन्य जीव अभयारण्य के एक हाइना की अज्ञात वाहन की टक्कर से फिर मौत हो गई। बीते 11 महीनों में हाइना की हुई मौत का यह चौथा मामला है।

less than 1 minute read
Nov 23, 2025
मेडिकल जांच के बाद हाइना का किया गया अंतिम संस्कार (फोटो-पत्रिका)

झुंझुनूं। खेतड़ी-बांसियाल वन्य जीव अभयारण्य क्षेत्र में विचरण करने वाले एक हाइना की रविवार को रामकुमार पुरा गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मौत हो गई। वन विभाग के नाका प्रभारी सत्यवान पूनिया ने डाबला सड़क पर हाइना की मौत होने की पुष्टि की।

दरअसल, सड़क पर मृत अवस्था में पड़े हाइना को देखने के बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी रामकुमार पुरा बीट प्रभारी अरुण कुमार को दी। सूचना पर विभाग की टीम मौके पर पहुंची। हाइना के शव को कब्जे में लेकर रेंज कार्यालय खेतड़ी ले जाया गया। पशु-चिकित्सकों के मेडिकल बोर्ड ने पोस्टमार्टम करवाकर शव का रेंज परिसर में अंतिम संस्कार करवा दिया।

ये भी पढ़ें

Sikar Crime: शराब पीने से मना करती थी पत्नी, पति ने लाठी से पीट-पीटकर की हत्या, वारदात के बाद आरोपी घर से फरार

सुरक्षा दीवार की जरूरत

लोगों का कहना है कि वन्य जीव अभयारण्य क्षेत्र में वन विभाग ने जंगली जानवर तो छोड़ दिए, लेकिन उनकी सुरक्षा के लिए मात्र चार फीट ऊंची चार दीवारी बनाई, जिससे जंगली जानवर आबादी क्षेत्र में घूमते रहते हैं तथा सड़कों पर निकल आते हैं। इसी क्रम में बीते ग्यारह माह में चार हाइना अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से हादसे का शिकार हो चुके हैं।

ऐसे गई चार हाइना की जान

  • 19 दिसंबर 2024: बांसियाल ग्राम पंचायत की कुड़ी की ढाणी में हाइना की मौत हुई।
  • 10 जुलाई 2025: बंधा ढाणी के पास हाइना की मौत हो गई।
  • 5 अगस्त 2025: टीला वाली गांव में हाइना की वाहन की टक्कर से मौत हो गई।
  • 23 नवम्बर: रामकुमारपुरा के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से हाइना की मौत हो गई।

इनका कहना है-

'पशु चिकित्सकों की मेडिकल बोर्ड की टीम ने मृत हाइना का पोस्टमार्टम किया है। यह नर हाइना है। इसकी उम्र लगभग 6-7 वर्ष थी। प्रथम दृष्टया वाहन की टक्कर से चोट लगने की वजह से हाइना की मौत हुई है।' -डॉ. चंद्र प्रकाश शर्मा, टीम प्रभारी मेडिकल बोर्ड

ये भी पढ़ें

Dausa News : मेगा हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक सवार दो युवकों की मौत

Published on:
23 Nov 2025 09:36 pm
Also Read
View All

अगली खबर