IMD Rain And Hailstorm Alert: मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में जयपुर, अजमेर, नागौर, झुंझुनूं, चूरू, सीकर, भीलवाड़ा, अलवर, पाली, राजसमंद, श्रीगंगानगर, उदयपुर, डूंगरपुर और बीकानेर में बारिश और कुछ भागों में ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है।
Rajasthan Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ के चलते जिले में मौसम का मिजाज बदल गया। जिले के पिलानी व चिड़ावा क्षेत्र में बरसात के साथ ओले गिरे। पिलानी कस्बे सहित खेड़ला व इसके आसपास लगते गांवों में चने से बड़े आकार के ओले गिरे। चिड़ावा क्षेत्र के नूनियां गोठड़ा, अजीतपुरा, गोठड़ी, लांबा गोठड़ा, इस्माइलपुर की ढाणी, इस्माइलपुर, हरिपुरा सहित अन्य गांव-ढाणियों में लगातार चार-पांच मिनट तक ओलावृष्टि होती रही। जिस कारण एकबारगी जमीन पर ओलों की चादर बिछ गई।
जिले में शुक्रवार तड़के से शुरू हुआ बरसात का दौर रूक-रूककर दोपहर 12 बजे तक जारी रहा। तड़के चार बजे ही बादलों की आवाजाही शुरू हो गई और फिर 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली झौंकेदार हवाओं के साथ बरसात का दौर शुरू हो गया। कुछ देर बूंदाबांंदी के बाद तेज गर्जना के साथ मध्यम दर्जे की बरसात शुरू हुई।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में जयपुर, अजमेर, नागौर, झुंझुनूं, चूरू, सीकर, भीलवाड़ा, अलवर, पाली, राजसमंद, श्रीगंगानगर, उदयपुर, डूंगरपुर और बीकानेर में बारिश और कुछ भागों में ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले दो दिन कई इलाकों में मावठ होने की संभावना है। वहीं दो-तीन दिन बाद बादल छंटने व आसमान साफ होने पर पारा गिरने और कड़ाके की सर्दी पड़ने की आशंका है।