Satta News : झुंझुनूं में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स और कोतवाली थाना पुलिस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु और पंजाब किंग्स के बीच मंगलवार को खेले गए आइपीएल फाइनल मुकाबले में सट्टा लगा रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
Satta News : झुंझुनूं में एजीटीएफ (एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स) और कोतवाली थाना पुलिस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु और पंजाब किंग्स के बीच मंगलवार को खेले गए आइपीएल फाइनल मुकाबले में सट्टा लगा रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 10.5 लाख नकद, 29 मोबाइल फोन, दो कैलकुलेटर, दो एलईडी टीवी, आठ मोबाइल चार्जर, एक वाई-फाई राउटर, दस रजिस्टर, पांच डायरियां, एक स्पीकर, एक लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए।
कार्रवाई के दौरान डाबली की ढाणी विजयपुरा निवासी अनिल कुमार जाट, बीबासर निवासी जितेंद्र जाट और क्यामसर निवासी इंतजार अली को मौके से गिरफ्तार किया गया। आरोपी मोबाइल के जरिए मैच पर भाव दे रहे थे और रजिस्टर में हिसाब-किताब दर्ज कर रहे थे। पुलिस के अनुसार, बरामद दस्तावेजों में करीब 3 करोड़ रुपए की सट्टा राशि का विवरण मिला है।