झुंझुनू

4 लड़कियों की मां ने एक साथ दिया 3 बच्चों को जन्म, राजस्थान के इस जिले से आया नॉर्मल डिलीवरी का अनोखा मामला

Jhunjhunu News: 32 वर्षीय महिला सुनीता ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया। नॉर्मल डिलीवरी के जरिए हुए इस प्रसव में दो बेटियां और एक बेटा जन्मे।

2 min read
Jun 23, 2025
प्रसूता सुनीता, उसके तीनों बच्चे (फोटो: पत्रिका)

Triplets Normal Delivery: कभी-कभी जीवन ऐसे यादगार पल लेकर आता है, जो केवल एक परिवार ही नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए चर्चा का विषय बन जाते हैं। ऐसा ही एक क्षण रविवार को जिला अस्पताल में देखने को मिला, जब झुंझुनूं निवासी 32 वर्षीय महिला सुनीता ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया। नॉर्मल डिलीवरी के जरिए हुए इस प्रसव में दो बेटियां और एक बेटा जन्मे। पहले से चार बेटियों की मां सुनीता के लिए यह प्रसव किसी चमत्कार से कम नहीं था। न केवल परिवार, बल्कि अस्पताल का माहौल भी इस अनोखी घटना से उत्साह और खुशी से भर गया। स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ. हेमंत कटारिया की देखरेख में यह डिलीवरी हुई। मां सुनीता व तीनों नवजात स्वस्थ हैं। सुनीता ने बताया कि उनका इलाज शुरुआत से ही जिला अस्पताल में चल रहा था और डॉक्टरों की नियमित निगरानी में सभी जांचें और प्रक्रियाएं समय पर होती रहीं।

डॉ. कटारिया ने बताया कि सामान्य प्रसव के लिए पूरी टीम ने समर्पित प्रयास किए और सफलता मिली। उन्होंने बताया कि यह डिलीवरी मेडिकल दृष्टिकोण से दुर्लभ रही, लेकिन पूरी टीम ने इसे चुनौती की तरह लिया और सुरक्षित डिलीवरी को अंजाम दिया। नर्सिंग ऑफिसर मंजू बाला, मोनिका और सुमन ढाका ने भी इसे एक दुर्लभ केस बताते हुए कहा कि समय पर की गई तैयारियों और टीमवर्क से यह संभव हो सका। प्रसूता सुनीता ने डॉक्टर हेमंत कटारिया और उनकी टीम का आभार जताते हुए कहा कि अब उनके कुल सात संताने हैं जिनमें छह बेटियां और एक बेटा। उन्होंने कहा कि अब उनका उद्देश्य बच्चों की अच्छी परवरिश करना है और लक्ष्मी के आगमन से पूरा परिवार आनंदित है।

ICU में भर्ती बच्चों की देखभाल करते स्टाफ व मौजूद चिकित्सक (फोटो: पत्रिका)

सुनीता की चार बेटियां पहले से हैं जिनमें बड़ी बेटी 13 वर्ष, दूसरी बेटी आठ वर्ष, तीसरी बेटी पांच वर्ष और चौथी बेटी साढ़े तीन वर्ष की है। सुनीता के पति विकास रेडिमेट कपड़ों की सप्लाई का काम करते है।

Updated on:
23 Jun 2025 01:29 pm
Published on:
23 Jun 2025 12:46 pm
Also Read
View All

अगली खबर