जॉब्स

BTSC Staff Nurse Recruitment 2025: बिहार नर्स भर्ती में किस कैटेगरी के लिए कितनी सीटों पर है वैकेंसी, यहां देखें

BTSC Staff Nurse Recruitment 2025 Vacancy Details: बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने स्टाफ नर्स के 11389 पदों पर भर्ती निकाली है। आइए जानते हैं कि बिहार नर्स भर्ती में किस कैटेगिरी में कितनी सीटों पर है वैकेंसी है- 

2 min read
Apr 27, 2025

BTSC Staff Nurse Recruitment 2025 Vacancy Details: बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने स्टाफ नर्स के 11389 पदों पर भर्ती निकाली है। नर्स की इस भर्ती के लिए आवेदन 25 अप्रैल 2025 से किए जा रहे हैं। वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 25 मई 2025 है यानी कि कैंडिडेट्स के पास 1 महीने का समय है। अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाएं। ऐसे में आइए जानते हैं कि बिहार नर्स भर्ती में किस कैटेगिरी में कितनी सीटों पर है वैकेंसी है-

किस कैटेगरी के लिए कितने पद आरक्षित (BTSC Staff Nurse Recruitment 2025 Vacancy Details) 

आधिकारिक अधिसूचना की मानें तो बिहार बीटीएससी स्टॉफ नर्स पदों पर करीब 11,389 योग्य नर्सों की भर्ती की जाएगी। भर्ती में आरक्षण भी लागू है। विभिन्न जाति से आने वाले अभ्यर्थियों के लिए रिक्तियां आरक्षित हैं। 

  • सामान्य - 3134 पद (1097 महिलाओं के लिए)
  • आर्थिक रूप से कमजोर - 784 पद (274 महिलाओं के लिए)
  • अनुसूचित जाति - 2853 पद (440 महिलाओं के लिए)
  • अनुसूचित जनजाति - 121 पद (27 महिलाओं के लिए) 
  • अत्यंत पिछड़ा वर्ग - 3117 पद (494 महिलाओं के लिए)
  • पिछड़ा वर्ग - 933 पद (327 महिलाओं के लिए) 
  • पिछड़े वर्गों की महिला - 447

यहां देखें अन्य डिटेल्स (BTSC Staff Nurse Recruitment 2025 Details) 

आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 37 साल होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को छूट मिलेगी। इस भर्ती के तहत कैंडिडेट्स को लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन जैसे चरणों से गुजरना होगा। वहीं आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से BSc नर्सिंग या GNM (जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी) की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा बिहार स्टेट नर्सिंग काउंसिल में पंजीकरण होना अनिवार्य है।

आवेदन फीस (BTSC Staff Nurse Recruitment 2025 Application Fees) 

  • इस भर्ती के लिए आवेदन फीस अलग अलग निर्धारित किए गए हैं। यहां देखें- 
  • सामान्य, पिछड़ा, अति पिछड़ा एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) - 600 रुपये 
  • बिहार के निवासी अनुसूचित जाति (SC) एवं अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग - 150 रुपये 
  • बिहार राज्य की सभी वर्ग की महिला- 150 रुपये 
  • अन्य राज्य के सभी वर्ग के कैंडिडेट्स- 600 रुपये 
Also Read
View All

अगली खबर