भारतीय वायु सेना की ओर से अग्निवीरवायु (म्यूजिशियन) के पद पर वैकेंसी निकाली गई है।
भारतीय वायु सेना की ओर से अग्निवीरवायु (म्यूजिशियन) के पद पर वैकेंसी निकाली गई है। इस पद के लिए अविवाहित महिला एवं पुरुष आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक और योग्य उम्मदीवार भारतीय वायु सेना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
अग्निवीरवायु (म्यूजिशियन) के इस पद के लिए 22 मई से ऑनलाइन आवेदन कर शुरू होंगे। आवेदन करने की आखिरी तारीख 5 जून है। वहीं, इस पद की भर्ती परीक्षा का आयोजन 3 जुलाई से 12 जुलाई के बीच होगा।
इस पद के लिए योग्य उम्मीदवार का जन्म 02 जनवरी 2004 और 2 जुलाई 2007 के बीच होना चाहिए। आयु सीमा में किसी प्रकार की छूट संबंधित सभी जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। आधिकारिक वेबसाइट का पता है agnipathvayu.cdac.in
अग्निवीरवायु (म्यूजिशियन) के पद के लिए अंग्रेजी लिखित परीक्षा, म्यूजिशियन इंस्ट्रूमेंट्स बजाने में एफिशिएंसी एं टेस्ट, एडेप्टेबिलिटी टेस्ट-I, फिजिकल फिटनेस टेस्ट, और मेडिकल एक्जामिनेशन देना होगा। इन सभी टेस्ट के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चुनाव किया जाएगा।
इस पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 100 रुपये का शुल्क+ जीएसटी का भुगतान करना होगा।
इस पद पर अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 10वीं में पासिंग मार्क्स चाहिए। साथ ही म्यूजिक फील्ड में डिप्लोमा/डिग्री/या सर्टिफिकेट होना चाहिए।