जोधपुर

Anita Murder Update: कैसे सुलझेगी अनिता चौधरी मर्डर केस की गुत्थी, अब पुलिस को लगा डबल झटका!

Anita Murder: धरना समाप्ति से पहले सरकार ने सीबीआइ से जांच का आश्वासन दिलाया था, इसलिए परिजन अब सीबीआइ से जांच के भरोसे है। जबकि अभी तक जांच पुलिस के पास है।

2 min read
Nov 21, 2024

Jodhpur Anita Murder Case: जोधपुर में महिला ब्यूटीशियन की हत्या व शव के टुकड़े कर गाड़ने के मामले में भले ही 21 दिन से चल रहा गतिरोध दूर हो गया हो और परिजन ने शव का अंतिम संस्कार करवा दिया हो, लेकिन पुलिस अभी तक परिजन के बयान तक नहीं ले पाई है। सीबीआइ जांच के भरोसे परिजन बयान तक दर्ज नहीं करवा रहे हैं।

पुलिस के अनुसार सरदारपुरा प्रथम बी रोड निवासी मृतका अनिता चौधरी का 21वें दिन मंगलवार शाम सिवांची गेट श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया था। तुरंत बाद ही पुलिस ने मृतका के पति मनमोहन चौधरी व पुत्र से प्रकरण में बयान दर्ज करवाने का आग्रह किया, लेकिन दोनों ने मना कर दिया। उन्होंने पुलिस से कहा कि अब वे सीबीआइ के समक्ष ही बयान दर्ज करवाएंगे। ऐसे में पुलिस लौट गई। परिजन ने अभी तक मृतका की ब्यूटी पार्लर की दुकान और मकान की तलाशी भी नहीं करवाई है।

उधर, बयान दर्ज करवाने के लिए पुलिस ने बुधवार को फिर प्रयास किए। मृतका के पति को फोन किए, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिए। तब पुलिस एक और नोटिस लेकर मृतका के घर पहुंची, लेकिन पति व पुत्र वहां नहीं मिले। ऐसे में पुलिस को फिर खाली हाथ लौटना पड़ा। चूंकि धरना समाप्ति से पहले सरकार ने सीबीआइ से जांच का आश्वासन दिलाया था, इसलिए परिजन अब सीबीआइ से जांच के भरोसे है। जबकि अभी तक जांच पुलिस के पास है। मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन रिमाण्ड पर है।

अब तक की जांच…गले नहीं उतर रहा लूट के लिए हत्या करना

पुलिस की अब तक की जांच में गंगाणा निवासी गुलामुद्दीन फारूखी ने सोने के जेवर लूटने के लिए अनिता को अपने घर बुलाकर हत्या करना कबूला है। यह कारण पुलिस अधिकारियों के गले नहीं उतर रहा है। पुलिस के अलग-अलग अधिकारी उससे पूछताछ कर चुके हैं, लेकिन उससे कोई अन्य कारण सामने नहीं आ पाया है।

व्यवसायी सहित तीनों का पॉलीग्राफ टेस्ट से इनकार

पुलिस ने मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन, मृतका की सहेली सुनीता उर्फ सुमन व व्यवसायी का पॉलीग्राफ टेस्ट करवाने के लिए कोर्ट में आवेदन किया था। इस पर बुधवार को सुनवाई हुई। फिलहाल तीनों ने अधिवक्ता के मार्फत पॉलीग्राफ कराने से इनकार किया है।

Also Read
View All

अगली खबर