5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Anita Murder: अनिता हत्याकाण्ड के मुख्य आरोपी के साथ इस शख्स को मुंबई से ला रही जोधपुर पुलिस, अब खुलेगा राज

Jodhpur Crime News: गुलामुद्दीन ने मुंबई में सुनार को एक अंगूठी बेची थी। जोधपुर पुलिस सुनार को भी गुलामुद्दीन के साथ लेकर आ रही है।

2 min read
Google source verification
anita murder

Anita Murder Update: जोधपुर अनिता चौधरी हत्याकाण्ड के मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन को लेकर मुम्बई गई पुलिस सोमवार को वापस जोधपुर के लिए रवाना हो गई। गुलामुद्दीन ने मुम्बई में फरारी काटने के दौरान अपनी अंगूठी वहां एक स्थानीय सुनार को बेची थी।

पुलिस ने सुनार को दस्तयाब कर लिया और अब वह पूछताछ के लिए उसे भी साथ लेकर जोधपुर आ रही है। दूसरी तरफ अनिता चौधरी का शव 20वें दिन भी एम्स की मोर्चरी में पड़ा रहा। अनिता की माटी को अंतिम संस्कार का इंतजार है।

वहीं अनिता चौधरी की हत्या के बीसवें दिन सोमवार शाम को नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल कुड़ी भगतासनी स्थित वीर तेजाजी मंदिर में चल रहे धरना स्थल पर पहुंचे। बेनीवाल ने मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा कि इस हत्याकाण्ड में और भी कई लोग शामिल हैं। अनिता के पति के पास सबूत मौजूद हैं, लेकिन पुलिस अनदेखी कर रही है।

यह भी पढ़ें- Anita Murder: गुलामुद्दीन ने क्यों किए थे अनिता के 6 टुकड़े, आरोपी ने किया सनसनीखेज खुलासा

बेनीवाल के बिगड़े बोल…कहा-मैं एसडीएम अमित को 3-4 थप्पड़ मारता

बेनीवाल ने धरना स्थल पर ही लोगों को संबोधित करते हुए बीते दिनों देवली उनियारा में उपचुनाव के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मारने की घटना का जिक्र किया।

यह भी पढ़ें- Anita Murder: ब्यूटीशियन अनिता चौधरी हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा, जानिए मोबाइल से पुलिस को क्या मिला

बेनीवाल ने कहा कि इस मामले को जाट-मीणा के तौर पर रखने की जरूरत नहीं है। जब अमित नागौर रहा तब उसने खूब तंग किया था। नरेश मीणा ने तो एक थप्पड़ मारा, मैं होता तो 3-4 थप्पड़ मारता। मेरे वाला काम नरेश मीणा ने कर दिया। अब मैं ही हर वक्त मारता थोड़े ही घूमुंगा।

यह भी पढ़ें- Anita Murder: गुलामुद्दीन ने बाथरूम का नल चलाया, फिर अनिता को 6 टुकड़ों में काटा, कर दिया एक और चौंकाने वाला खुलासा