
Anita Murder Update: जोधपुर अनिता चौधरी हत्याकाण्ड के मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन को लेकर मुम्बई गई पुलिस सोमवार को वापस जोधपुर के लिए रवाना हो गई। गुलामुद्दीन ने मुम्बई में फरारी काटने के दौरान अपनी अंगूठी वहां एक स्थानीय सुनार को बेची थी।
पुलिस ने सुनार को दस्तयाब कर लिया और अब वह पूछताछ के लिए उसे भी साथ लेकर जोधपुर आ रही है। दूसरी तरफ अनिता चौधरी का शव 20वें दिन भी एम्स की मोर्चरी में पड़ा रहा। अनिता की माटी को अंतिम संस्कार का इंतजार है।
वहीं अनिता चौधरी की हत्या के बीसवें दिन सोमवार शाम को नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल कुड़ी भगतासनी स्थित वीर तेजाजी मंदिर में चल रहे धरना स्थल पर पहुंचे। बेनीवाल ने मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा कि इस हत्याकाण्ड में और भी कई लोग शामिल हैं। अनिता के पति के पास सबूत मौजूद हैं, लेकिन पुलिस अनदेखी कर रही है।
बेनीवाल ने धरना स्थल पर ही लोगों को संबोधित करते हुए बीते दिनों देवली उनियारा में उपचुनाव के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मारने की घटना का जिक्र किया।
बेनीवाल ने कहा कि इस मामले को जाट-मीणा के तौर पर रखने की जरूरत नहीं है। जब अमित नागौर रहा तब उसने खूब तंग किया था। नरेश मीणा ने तो एक थप्पड़ मारा, मैं होता तो 3-4 थप्पड़ मारता। मेरे वाला काम नरेश मीणा ने कर दिया। अब मैं ही हर वक्त मारता थोड़े ही घूमुंगा।
Updated on:
19 Nov 2024 09:57 am
Published on:
19 Nov 2024 09:54 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
