प्रताप नगर थाना क्षेत्र के हुडको तिराहे पर शनिवार दोपहर आपसी रंजिश के चलते दिनदहाड़े फायरिंग की वारदात हुई। मोटरसाइकिल सवार युवक ने चाय की दुकान के बाहर बैठे आकाश राव के पैर में गोली मारकर दहशत फैला दी।
जोधपुर। आपसी रंजिश के चलते दो युवकों ने प्रतापनगर थाना क्षेत्र के हुड़को तिराहे के पास चाय की दुकान पर बैठे युवक पर शनिवार को दिनदहाड़े फायरिंग कर दी। एक गोली पैर में लगने से युवक घायल हो गया। उसने दुकान के काउंटर के पीछे छिपकर जान बचाई। पुलिस ने मौके से फरार मुख्य हमलावर और उसे हथियार उपलब्ध कराने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चानणा भाखर निवासी आकाश राव शनिवार अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे दोस्त के साथ हुड़को तिराहे के पास चाय की दुकान के बाहर बैठा था। इसी दौरान बाइक पर सवार प्रदीप मेघवाल और एक अन्य युवक वहां पहुंचे। बाइक से उतरते ही प्रदीप ने जेब से पिस्तौल निकाली और आकाश पर गोली चला दी। गोली उसके पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया और खून बहने लगा।
आरोपी ने दूसरी गोली भी चलाई, लेकिन तब तक घायल युवक चाय की दुकान के काउंटर के पीछे छिप चुका था, जिससे दूसरी गोली उसे नहीं लगी। इसके बाद दोनों हमलावर मोटरसाइकिल पर फरार हो गए। खून से लथपथ आकाश को उसके दोस्त ने संभाला और मथुरादास माथुर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। सूचना पर सहायक पुलिस आयुक्त प्रतापनगर रविन्द्र बोथरा और थानाधिकारी भवानी सिंह मौके पर पहुंचे। एफएसएल टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य संकलित किए और गोली का खाली खोल बरामद किया।
वारदात के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए। जांच में उनके कायलाना झील की ओर भागने की जानकारी मिली। इस पर सीएसटी प्रभारी एसआई मेहराज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तलाश शुरू की और कायलाना की पहाड़ी में घेराबंदी कर सूंथला निवासी प्रदीप मेघवाल को पकड़ लिया। उसके पास से पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद किए गए। आरोपी को हथियार दिलाने वाले गजेन्द्र पंवार को भी हिरासत में ले लिया गया है।
यह वीडियो भी देखें
घायल आकाश राव ने बताया कि कुछ समय पहले उसका प्रकाश मेघवाल से झगड़ा हुआ था, जिसमें प्रकाश की पिटाई हुई थी। इस मामले में एफआईआर दर्ज हुई थी और प्रकरण न्यायालय में लंबित है। इसके कुछ समय बाद प्रकाश की मां की मृत्यु हो गई थी। इसी रंजिश के चलते दोनों भाई आकाश से दुश्मनी रखते थे।
पुलिस के अनुसार आरोपी प्रदीप मेघवाल जुए का आदी है। शनिवार दोपहर वह जुए में करीब एक से डेढ़ लाख रुपए हार गया था, जिससे वह गुस्से में था। इसी दौरान चाय की दुकान पर उसकी नजर आकाश पर पड़ी। नजरें मिलने पर आकाश ने आंख दिखा दी, जिससे गुस्से में आकर प्रदीप घर गया, पिस्तौल लेकर लौटा और गोली चला दी।
प्रदीप और उसके दोस्त विक्रम गेमलानी की आकाश ढाका, कार्तिक सहित अन्य युवकों से पुरानी रंजिश चल रही थी। दीपावली के दौरान कुड़ी भगतासनी क्षेत्र में दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ था। इसके बदले में करीब दो महीने पहले प्रदीप अपने दोस्त विक्रम को जयपुर जाने के लिए बस में बैठाने कल्पतरु शॉपिंग सेंटर गया था, जहां दूसरे पक्ष ने उन पर हमला कर दिया था।
प्रदीप मौके से भाग निकला था, लेकिन आरोपियों ने उसके दोस्त विक्रम का अपहरण कर लिया था और बाद में मारपीट कर उसे छोड़ दिया गया था। इस मामले में प्रदीप ने एफआईआर दर्ज कराई थी। वहीं किसी अन्य प्रकरण में कुड़ी भगतासनी थाना पुलिस ने विक्रम को गिरफ्तार किया था, जो वर्तमान में जेल में है। अपनी सुरक्षा और संभावित हमले की आशंका के चलते विक्रम ने गजेन्द्र के माध्यम से प्रदीप को पिस्तौल दिलवाई थी।