जोधपुर

Rajasthan: सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल ने छात्रा का मोबाइल खुलवाकर देखी पर्सनल चैट, शिक्षा निदेशालय ने लिया एक्शन

Government School: राजस्थान के जोधपुर जिले में एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल का शर्मनाक कृत्य सामने आया है।

less than 1 minute read
Oct 26, 2025
फोटो पत्रिका

जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर जिले में एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल का शर्मनाक कृत्य सामने आया है। पीएम श्री महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (रावि) के प्रिंसिपल ने छात्रा का लॉक मोबाइल खुलवाकर चेक किया। मामला सामने आने के बाद माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, बीकानेर ने कार्यवाहक प्रिंसिपल शकील अहमद को निलंबित कर दिया है।

निदेशक (माध्यमिक शिक्षा) सीताराम जाट की ओर से जारी आदेश के अनुसार अहमद पर कक्षा 11 की छात्रा की निजता का उल्लंघन करने का आरोप प्रमाणित पाया गया है। निलंबन अवधि के दौरान प्रिंसिपल का मुख्यालय बीकानेर स्थित माध्यमिक शिक्षा निदेशालय रहेगा।

ये भी पढ़ें

राजस्थान में ‘महा फर्जीवाड़ा’… सरकारी अफसर पति ने पत्नी को दिलाई फर्जी नियुक्ति, हर महीने उठाया 1.60 लाख वेतन, ACB जांच में हुआ बड़ा खुलासा

ये है पूरा मामला

जोधपुर जिले के महात्मा गांधी राजकीय स्कूल में शनिवार को छात्रा अपने साथ मोबाइल लेकर आई थी। प्रिंसिपल ने छात्रा से मोबाइल फोन जब्त कर फोन का लॉक खुलवाकर वाट्सऐप, इंस्टाग्राम, कॉल डिटेल्स और गैलरी की जांच की थी। यह कृत्य उन्होंने स्वयं लिखित रूप में स्वीकार भी किया है। जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक), जोधपुर की रिपोर्ट में इस कार्रवाई को छात्रा की निजता का हनन बताया गया।

ये भी पढ़ें

IMD Rain Alert: राजस्थान में आज करवट लेगा मौसम, 3 दिन तक होगी बारिश, इन 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Also Read
View All

अगली खबर