एसयूवी की टक्कर से बाइक सवार मासूम समेत दो लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और गांव में शोक की लहर फैल गई है।
बालेसर। भांडू चारणान गांव के पांचवीं रोड पर बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार मासूम समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। ग्रामीणों के अनुसार, शुक्रवार शाम तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को टक्कर मारी, जिससे बाइक सवार भांडू चारणान निवासी गोरख राम दर्जी (28), उनकी पत्नी ममता देवी (26) और उनका सात वर्षीय पुत्र जोराराम गंभीर रूप से घायल हो गए।
उन्हें ग्रामीणों की मदद से बालेसर अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान गोरख राम और उनका पुत्र जोराराम की मौत हो गई। घायल ममता देवी को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया गया है।
हादसे के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और गांव में शोक की लहर फैल गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया है।
ग्रामीणों और परिजनों ने बताया कि गोरख राम अपनी पत्नी और बच्चे के साथ ससुराल कुई गांव जा रहे थे, तभी घर से कुछ दूरी पर यह दुर्घटना हो गई।