जोधपुर

सोनम वांगचुक से मिलने तीसरी बार जोधपुर सेंट्रल जेल पहुंची पत्नी, बच्चों की एनसाइक्लोपीडिया दी

गीतांजलि ने जोधपुर जेल में तीसरी बार वांगचुक से मुलाकात की। गौरतलब है कि लेह में हिंसा के मामले में केन्द्र सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून में सोनम वांगचुक को गिरफ्तार किया था।

less than 1 minute read
Oct 17, 2025
पत्रिका फाइल फोटो

जोधपुर। लद्दाख के लेह में हिंसा के मामले में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून रासुका के तहत जोधपुर जेल में बंद सोनम वांगचुक से पत्नी गीतांजलि जे अंगमो ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने वांगचुक को बच्चों का विश्वकोष भी दिया। गीतांजलि जे अंगमो ने इस संबंध में अपने एक्स हैण्डल पर पोस्ट कर पति सोनम वांगचुक से मुलाकात करने की पुष्टि की।

इस संबंध में उन्होंने बताया कि जोधपुर में वांगचुक से मुलाकात की। पिछले मुलाकात के दौरान वांगचुक ने पत्नी गीतांजलि से बच्चों का विश्वकोष मांगा था। जो इस बार वो साथ लेकर आईं और पति को सौंपा। जिससे वो काफी खुश हुए। गीतांजलि जे अंगमो ने ट्वीट करके अवगत कराया कि वांगचुक सभी को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देते हैं और उम्मीद न खोने के लिए भी आशावादी हैं। इसके लिए गीतांजलि ने ट्वीट पर वांगचुक का एक गीत भी साझा किया।

ये भी पढ़ें

Jodhpur: जोधपुर में तेज रफ्तार कार ने बुजुर्ग को उड़ाया, 12 फीट उछलकर गिरने से मौत, VIDEO वायरल

यह वीडियो भी देखें

जोधपुर जेल में नजरबंद

गीतांजलि ने जोधपुर जेल में तीसरी बार वांगचुक से मुलाकात की। गौरतलब है कि लेह में हिंसा के मामले में केन्द्र सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून में सोनम वांगचुक को गिरफ्तार किया था। 26 सितम्बर को उन्हें विमान से जोधपुर के वायुसेना स्टेशन लाया गया था, जहां से जोधपुर सेंट्रल जेल ले जाकर नजरबंद कर दिया गया था।

जेल की बैरिक में बंद है सोनम वांगचुक

गत 26 सितम्बर को जोधपुर सेन्ट्रल जेल लाने के बाद से 24 घंटे निगरानी में सोनम वांगचुक को बंद रखा गया है। उस पर24 घंटे नजर रखी जा रही है। वह आसाराम की बैरिक में बंद है।

ये भी पढ़ें

Operation Black Sim: बालोतरा में पकड़ा गया बड़ा साइबर गिरोह, 50 हजार फर्जी सिम से करता था अपराध, 10 गिरफ्तार

Also Read
View All

अगली खबर