जोधपुर

गृह मंत्री अमित शाह जोधपुर पहुंचे, सीएम भजनलाल शर्मा ने की अगुवाई, कार्यक्रम में लिया हिस्सा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक जोधपुर पहुंच गए हैं। सीएम भजनलाल शर्मा ने गृह मंत्री की अगुवाई की है।

2 min read
Sep 21, 2025
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह- फोटो- पत्रिका

जोधपुर। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह एक दिवसीय दौरे पर आज जोधपुर पहुंचे हैं। वे यहां पारसमल बोहरा नेत्रहीन महाविद्यालय, रामराज नगर में आयोजित भवन शिलान्यास समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। केंद्रीय गृह मंत्री के साथ संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्दर सिंह शेखावत और सीएम भजनलाल शर्मा भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम स्थल पर दीप प्रज्वलन करते गृह मंत्री साथ में गजेंद्र सिंह शेखावत (फोटो-पत्रिका)

कार्यक्रम के अनुसार शाह दोपहर 3:50 बजे विशेष विमान से जोधपुर एयरपोर्ट पर उतरे। वहां से 3:55 बजे सीधे रामराज नगर के लिए प्रस्थान किया। दोपहर 4:10 बजे से शाम 5:30 बजे तक वे शिलान्यास समारोह में मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने नेत्रहीन महाविद्यालय के छात्रों और प्रबंधन से संवाद भी किया। इसके बाद शाम 5:50 बजे एयरपोर्ट लौटकर 5:55 बजे सूरत, गुजरात के लिए रवाना हुए।

परियोजना को गति मिलने की उम्मीद

बता दें कि पारसमल बोहरा नेत्रहीन महाविद्यालय लंबे समय से दृष्टिबाधित विद्यार्थियों को शिक्षा और प्रशिक्षण उपलब्ध करा रहा है। नए भवन के निर्माण से यहां आधुनिक सुविधाएं और बेहतर शैक्षिक माहौल उपलब्ध होगा।

सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के चलते एयरपोर्ट से लेकर रामराज नगर तक सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी लगातार स्थल का निरीक्षण कर रहे थे ताकि किसी तरह की चूक न हो।

लोगों में उत्साह

स्थानीय लोगों और समाजसेवियों में भी शाह के दौरे को लेकर उत्साह देखा गया। समारोह में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

ये भी पढ़ें

राजस्थान BJP में कहां अटक गई संगठन विस्तार की लिस्ट, क्या आ रही हैं अड़चनें? यहां जानें इनसाइड स्टोरी

Updated on:
21 Sept 2025 06:53 pm
Published on:
21 Sept 2025 06:25 am
Also Read
View All

अगली खबर