कांकेर

Bear Attack News: तेंदुए के बाद अब भालुओं का आतंक, घर में घुसकर चट कर गया पूरा राशन

Bear Attack News: दुधावा बस्ती में तीन भालुओं के घर में घुसने से दहशत फैल गई। पहले तेंदुए और अब भालुओं की धमक से ग्रामीणों में भय का माहौल है। वन विभाग की लापरवाही पर लोग नाराज़।

less than 1 minute read
Nov 21, 2025
तीन भालुओं ने मचाया आतंक (photo source- Patrika)

Bear Attack News: नरहरपुर ब्लॉक के दुधावा बस्ती में भालू का आतंक फैल गया है। देर रात गांव के प्रभात यादव के घर में तीन भालुओं के घुसने की घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। भालुओं ने घर में रखी राशन सामग्री तहस-नहस कर दी और अधिकांश सामान खा गए।

ये भी पढ़ें

भालू-तेंदुए दोनों का आतंक जारी! भय के साए में रह रहे ग्रामीण, वन विभाग से की सुरक्षा की मांग

Bear Attack News: इलाकों में दहशत का माहौल

घटना के दौरान घर के सीसीटीवी कैमरों में भालुओं की स्पष्ट तस्वीरें कैद हुई हैं, जिन्हें देखकर लोग दहशत में हैं। कुछ दिनों पहले इसी इलाके में तेंदुआ भी देखा गया था जिसके बाद से मोहल्लेेवासी पहले ही भयभीत थे। लगातार भालुओं के गलियों और खेतों में घूमने की जानकारी मिलते ही लोग विशेषकर बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

स्थानीय निवासियों ने की ये मांग

Bear Attack News: ग्रामीणों का कहना है कि इस बढ़ते खतरे को लेकर कई बार वन विभाग को सूचना दी गई, लेकिन विभाग की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। लापरवाही को लेकर लोगों में रोष है। स्थानीय निवासियों ने मांग की है कि भालू को शीघ्र पकड़ा जाए और सुरक्षित जंगल में छोड़ा जाए, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

ये भी पढ़ें

Bear Attack: पूर्व पार्षद पर भालुओं का जानलेवा हमला, इलाके में दहशत का माहौल

Updated on:
21 Nov 2025 04:48 pm
Published on:
21 Nov 2025 04:47 pm
Also Read
View All

अगली खबर