9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bear Attack: पूर्व पार्षद पर भालुओं का जानलेवा हमला, इलाके में दहशत का माहौल

Bear Attack: भालुओं ने घर के पास पूर्व पार्षद पर हमला कर दिया। गंभीर हालत में उन्हें अपोलो अस्पताल बिलासपुर रेफर किया गया। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल।

less than 1 minute read
Google source verification
भालुओं का जानलेवा हम (Photo source- Patrika)

भालुओं का जानलेवा हम (Photo source- Patrika)

Bear Attack: नगर पंचायत खोंगापानी में बीती रात एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। यहां रहने वाले पूर्व पार्षद पर उनके ही घर के पास भालुओं ने अचानक हमला कर दिया। घटना इतनी भीषण थी कि पूर्व पार्षद गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों और आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह उन्हें बचाया और तुरंत उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए अपोलो अस्पताल बिलासपुर रेफर कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घटना रात के समय हुई जब पूर्व पार्षद अपने घर के पास टहल रहे थे। इसी दौरान जंगल से भटककर आए भालुओं का एक झुंड अचानक उन पर टूट पड़ा। हमले में उन्हें सिर और शरीर पर गहरी चोटें आई हैं। ग्रामीणों का कहना है कि भालू लंबे समय से खोंगापानी और आसपास के इलाकों में घूमते देखे जा रहे हैं, लेकिन वन विभाग द्वारा अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन और वन विभाग से मांग की है कि क्षेत्र में लगातार हो रही भालुओं की आवाजाही पर रोक लगाने के लिए त्वरित कार्यवाही की जाए। लोगों का कहना है कि अगर समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए तो ऐसी घटनाएं और भी बढ़ सकती हैं।

Bear Attack: स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी घटना पर चिंता जताई है और पीड़ित पूर्व पार्षद के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। साथ ही उन्होंने ग्रामीण इलाकों में सुरक्षा इंतजाम बढ़ाने और वन्यजीवों को आबादी वाले क्षेत्र से दूर रखने के लिए स्थायी समाधान की मांग की है।