Crime News: जंगल में गांव के ही युवक की सड़ी गली हालत में लाश मिलने से ग्रामीणों में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवक की मौत हुई।
Crime News: जंगल मे एक युवक की सड़ी गली शव मिलने से गांव में दहशत का माहौल है। जानकारी के अनुसार फरसगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम छिंदली के जंगल में गांव के ही 32 वर्षिय युवा अमरसिंह मरकाम की सड़ी गली लाश मिली है।
रविवार की शाम ग्रामीण ने पशुओं को चराने के दौरान युवक की सड़ा-गला शव देखा और मृतक गांव के युवक के रूप में पहचान की गई। इसकी जानकारी गांव के सरपंच को दी। जिसके बाद सोमवार को सरपंच मृतक के परिजनों के साथ थाने में आकर घटना की जानकारी दी।
Crime News: परिजनों ने बताया कि अक्सर मृतक बोर गाड़ी में काम करने जाता था अभी एक सप्ताह पूर्व शुक्रवार को घर से बिना बताए निकला था। सूचना मिलते ही मौका-ए-वारदात पर फरसगांव पलिस तुरंत पहुंचे तथा जांच कार्यवाही में जुट गए। पुलिस ने बताया कि घटना स्थल के पास पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरने के निशान पाया गया है।
इसके साथ ही मृतक का टुटा हुआ मोबाइल फोन बरामद हुआ, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि आकाशीय बिजली के चपेट में आने से युवक की मौत हुई होगी। फिलहाल फरसगांव पुलिस इस वारदात से जुड़े हर एक कड़ियों को पिरोकर सच्ची घटना तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।