कानपुर

IMD said about WIFHA: विफा का अगले तीन दिनों तक रहेगा बारिशों का मौसम, 28 जुलाई से 3 अगस्त तक बारिश

IMD said about WIFHA आईएमडी ने विफा तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया है। जिसके अनुसार अगले तीन दिनों तक इसका असर पूर्वी उत्तर प्रदेश के साथ गंगा के मैदानी भागों में दिखाई पड़ेगा। आज दोपहर में ही अंधेरा छा गया। जमकर बारिश हुई ‌

2 min read
Jul 25, 2025

IMD said about WIFHA कानपुर सहित गंगा के तटीय इलाकों में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। जिसके कारण मौसम ने यू टर्न लिया है और बादल गरजने के साथ झमाझम बारिश हो रही है। कानपुर में भी बारिश कारण लोगों ने राहत की सांस ली। सीएसए कानपुर के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर एसएन सुनील पांडे ने बताया कि कंपनी बाग नवाबगंज में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। विफा साइक्लोन का असर दिखाई पड़ रहा है। जिसका असर उत्तर प्रदेश के पूर्वी इलाके पर दिखाई पड़ रहा है। विफा तूफान अब निम्न क्षेत्र के दबाव में बदल गया है। जैसे-जैसे यह आगे बढ़ेगा। गंगा के मैदानी इलाकों में इसका असर दिखाई पड़ेगा। यह बारिश की गतिविधियां रुक-रुक कर अगले दो से तीन दिन तक चलेगी

ये भी पढ़ें

इटावा-कन्नौज राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसा: लखनऊ में तैनात दरोगा की पत्नी की मौत, चार महिलाएं घायल

कैसा रहेगा आज और कल का मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार कानपुर में आज रात का तापमान 28 डिग्री रहने का अनुमान है। करीब 60 प्रतिशत बारिश हो सकती है। 26 जुलाई शनिवार का तापमान 28 से 35 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। दिन में आसमान में बादल छाए रहेंगे। 24 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है।

कैसा रहेगा कानपुर में 27 जुलाई का मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार कानपुर में रविवार का तापमान 28 से 33 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। सुबह के समय गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। इस दौरान 15 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। रात में भी आसमान में बादल छाए रहेंगे। हल्की-फुल्की बूंदाबांदी हो सकती है।

कैसा रहेगा 28 जुलाई का मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार सोमवार का तापमान 27 से 32 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। दोपहर में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। इस दौरान 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। दिन में 60 प्रतिशत और रात में 70 प्रतिशत बारिश होने का अनुमान बताया गया है।

कैसा रहेगा 29 जुलाई का मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार का अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम 26 डिग्री रहने का अनुमान है। पूर्व और दक्षिण पूर्व दिशा से आने वाली हवाएं मौसम को प्रभावित करेंगी। दिन में 82 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है। जबकि रात में बादल गरजने के साथ 71 प्रतिशत बारिश हो सकती है।

कैसा रहेगा 1 जुलाई तक का मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार 30 जुलाई का तापमान 26 डिग्री से 31 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। 66 प्रतिशत बारिश हो सकती है। गुरुवार 31 जुलाई का तापमान 26 से 32 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। 41 प्रतिशत बारिश हो सकती है। जबकि शुक्रवार 1 अगस्त, शनिवार 2 अगस्त और रविवार 3 अगस्त को 60-60 प्रतिशत बारिश होने का अनुमान है। तापमान 26 से 31 डिग्री के बीच रहेगा।

ये भी पढ़ें

गुजरात की पांच महिलाओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सभी की उम्र 22 से 27 वर्ष

Also Read
View All

अगली खबर