कानपुर

‘ये ही वो हाथ है ना जिससे मेरी बहन को छुआ..’ कहकर काट डाला; फिर तड़पता देख दरिंदा शराब पीकर नाचा,सन्न कर देगा पूरा मामला

UP Crime: शख्स को पहले पीटा गया। इसके बाद उसकी निर्मम हत्या कर दी गई। आरोपी शख्स को तड़पता देख शराब पीकर नाचा। जानिए क्या है पूरा मामला?

2 min read
Sep 02, 2025
कानपुर में शख्स की निर्मम हत्या। फोटो सोर्स-Ai

UP Crime: कानपुर में एक 22 साल के लड़के की निर्मम हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामले का पर्दाफाश कर दिया है। मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने पूछताछ में कई चौंका देने वाले खुलासे किए हैं। अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीम जुटी है।

ये भी पढ़ें

1 करोड़ का घर खरीदने पर 1 लाख की स्टाम्प ड्यूटी में माफ; इनके लिए खुला योगी सरकार का पिटारा

प्रेम संबंध के कारण कानपुर में युवक की हत्या

दरअसल, रविवार को ऋषिकेश नाम के शख्स की लाश गंगा से बरामद की गई। DCP (पूर्व) सत्यजीत गुप्ता ने खुलासा किया कि मृतक ऋषिकेश के मुख्य आरोपी पवन की बहन के साथ प्रेम संबंध थे। पवन उसे अपनी बहन से दूर रहने की धमकी दी थी, लेकिन ऋषिकेश नहीं माना।

लाश को टुकड़े-टुकड़े कर गंगा में फेंका

पुलिस के मुताबिक, इसी बात से नाराज पवन और उसके साथी ऋषिकेश को काकोरी के जंगल में ले गए। जहां शुक्रवार को उन्होंने ऋषिकेश की गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद पवन ने शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए और ई-रिक्शा से उसके टुकड़ों को गंगा पुल से नीचे फेंक दिया। रविवार को महाराजपुर में गंगा तट पर ऋषिकेश का धड़ बरामद हुआ।

ऋषिकेश हत्याकांड में चौंकाने वाले खुलासे

DCP ने बताया कि आरोपियों ने काकोरी में ऋषिकेश की हत्या करने और शव को नदी में फेंकने की बात कबूल की। ​​उन्होंने यह भी बताया कि हत्या के बाद वे शव के टुकड़ों से भरे बैग काकोरी से लगभग 6 किलोमीटर दूर गंगा पुल पर ले गए और उन्हें नदी में फेंक दिया। ऋषिकेश का धड़ रविवार को इसी जगह से 22 किलोमीटर दूर बरामद किया गया। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने पहले ऋषिकेश को पीटा। इसके बाद मुख्य आरोपी पवन ने ऋषिकेश से कहा,'' ये ही वो हाथ है ना जिससे मेरी बहन को छुआ, ऐसा करने की तेरी हिम्मत कैसे हुई?'' ये कहकर पवन ने ऋषिकेश का हाथ काट दिया। इसके बाद उसे तड़पता देखकर पवन ने शराब पीकर डांस किया।

मुख्य आरोपी फिलाहल पुलिस की पकड़ से दूर

बता दें कि शुक्रवार को ऋषिकेश के लापता होने के बाद उसके भाई रवि कुमार ने पवन निषाद, उसके भाई बॉबी निषाद, उनके साथियों नागा निषाद उर्फ ​​प्रेम, अरुण निषाद, निखिल, सत्यम और दो अन्य के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई। गिरफ्तार किए गए लोगों में मोगली उर्फ ​​प्रिंस, निखिल, आकाश उर्फ ​​आलू और रिशु वर्मा शामिल हैं। मुख्य आरोपी पवन, उसका भाई बॉबी, सत्यम और डैनी अभी भी फरार हैं।

ये भी पढ़ें

ना जलेगी सुतली बम की ‘सुतली’ ना सुनाई देगी 5000 की लड़ी की गड़गड़ाहट; इन 8 जिलों पटाखे पूरी तरह से बैन

Updated on:
05 Sept 2025 11:54 am
Published on:
02 Sept 2025 12:35 pm
Also Read
View All

अगली खबर