करौली

बुआ सास के साथ युवक मिलकर रचता था हनीट्रैप की साजिश, बेहोश करके कर देते थे ऐसा काम

राजस्थान के हिण्डौन सिटी में एक युवक अपनी बुआ सास के साथ मिलकर हनीट्रेप की साजिश रचता था।

2 min read
Apr 29, 2024

राजस्थान के करौली जिले के हिण्डौन सिटी में हनीट्रैप में एक व्यापारी के पुत्र को फंसा कर ब्लैक मेल कर रुपए ऐंठने के मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने गैंग के सरगना सहित दो जनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से एक बालेरो जीप, 12 बोर का देशी कट्टा जब्त कर पीडित से मौके पर लिए 20 हजार रुपए जब्त किए हैं।

आरोपियों ने पीड़ित युवक को 2 लाख रुपए की डिमांड कर बायपास रोड बालाजी मंदिर के पास बुलाया था। मौके पर सादा वर्दी में मौजूद पुलिस टीम ने हनीट्रैप गैंग के सरगना गांव काला खाना निवासी मदनसिंह मीणा व बामनवास की ढाणी सहेजपुर निवासी राजेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया।

थाना प्रभारी ने हरलाल सिंह ने बताया कि रोडवेज डिपो के सामने रंग पेंट व्यापारी के पुत्र 27 अप्रेल को हनीट्रैप में फंसाने व 2 लाख रुपए की मांग करने के मामले में शिकायत पेश की थी। पुलिस अधीक्षक ब्रजेश उपाध्याय ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए एएसपी सत्येंद्रपाल सिंह व डीएसपी गिरधर सिंह सुपरविजन में टीम का गठन किया। पुलिस हनीट्रैप गैंग का पर्दाफाश करने के लिए रविवार को पीड़ित को 20 हजार रुपए साथ लेकर आरोपियों द्वारा बायपास रोड पर बताए स्थान पर पहुंचे।

पीड़ित से रुपए लेने के साथ ही पास ही छिपे सादावर्दी पुलिसकर्मी समय सिंह, परषोत्तम, रूपकुमार व विष्णु ने दोनों आरोपियों को दबोच लिया और मौके रुपए दिए 20 हजार रुपयों को बरामद कर वारदात को अंजाम देने में उपयोगी ली बोलेरो गाड़ी व एक देशी कट्टा के जब्त कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी मदनसिंह ने जयपुर में पति से अलग हो रह रही अपनी बुआ सास के मिलकर हनीट्रैप की साजिश रची थी।

महिला ने दुकान के बाहर लिखे मोबाइल नम्बर पर फोन कर पीड़ित को जयपुर अपने घर बुलाया। जहां नशीले स्प्रे से बेहोश कर जेब से 40 हजार रुपए व मोबाइल ले लिए। साथ ही 10 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कराए थे। मामले में मदनसिंह व राजेश ने पीड़ित से 2 लाख रुपए की डिमांड की थी। रुपए लेने के लिए वे हिण्डौन आए थे।

Published on:
29 Apr 2024 03:00 pm
Also Read
View All

अगली खबर