Flood in Katni: कटनी जिले में हो रही लगातार बारिश के बाद ढीमरखेड़ा, उमरिया पान व स्लीमनाबाद के 25 से ज्यादा गांवों में बाढ़ के हालात, आधा दर्जन से ज्यादा गांव डूबे, जान बचाने छत और पेड़ोंं पर चढ़े लोग, रेस्क्यू जारी...
एमपी के कटनी जिले में हो रही लगातार बारिश के बाद अभी भी ढीमरखेड़ा, उमरिया पान व स्लीमनाबाद तहसील क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांव बाढ़ के हालात हैं। आधा दर्जन से अधिक गांव पूरी तरह से बाढ़ की चपेट में है। पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त है।
कोई छत पर चढ़ा है, तो कोई पेड़ के सहारे अपनी जान बचा रहा है। पुलिस प्रशासन की टीम, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम लगातार रेस्क्यू कर रही है। हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा कर उनके भोजन और आवास की व्यवस्था की गई है। लगातार लोगों को बचाने की कोशिश जारी है। कई मवेशी बाढ़ में बह गए हैं।
कटनी जिले के इन गांवों में बेहाल लोगों का कहना है कि यहां एक युवक तेज पानी के बहाव में बह गया। मामले में पुलिस का कहना है कि अभी तक हमें ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है। जैसे ही कुछ पता चलता है
संबंधित खबरें:
कटनी में बाढ़ से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। यहां ढीमरखेड़ा तहसील के 25 से ज्यादा गांव टापू बन गए हैं। अचानक आए पानी से लोग घबराकर घरों से बाहर भागे। कोई छत पर चढ़ गया। तो किसी ने पेड़ का सहारा लिया। पीड़ितों ने बताया कि कैसे अचानक पानी आया और वे सामान भी समेट नहीं पाए।