10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Flood: एमपी में 48 घंटे से भारी बारिश का कहर, सैकड़ों गांव बर्बाद, शहर डूबे, हजारों लोग बेघर, Watch Video

MP Flood: एमपी में 48 घंटे से भारी बारिश का कहर, सैकड़ों गांव डूबे, बेघर हुए हजारों लोग, शहरों में भी हालात बदतर

3 min read
Google source verification
MP Flood

मध्य प्रदेश में लगातार भारी बारिश से उफनी नदियां बाढ़ में डूबे गांव और शहर।

MP Flood: मध्य प्रदेश में भारी बारिश का कहर जारी है। गांव के गांव बर्बाद हो रहे हैं। हजारों लोग बेघर हो गए हैं। शहरों में भी हालात बदतर हैं। कई गांवों में लगातार भारी बारिश और बाढ़ के कहर से लोग दहशत में हैं और घरों से बाहर निकल आए हैं।

हरगी गांव में पिछले 48 घंटे से हो रही बारिश से तबाही

उधर जबलपुर के हरगी गांव में पिछले 48 घंटे से हो रही बारिश तबाही साथ लाई है। स्थिति ये हैं कि हालात से डरे-सहमे लोग लोग घरों को छोड़ बाहर आ गए हैं। पेड़ों के सहारे जिंदगी बचाने और बारिश का कहर थमने का इंतजार कर रहे हैं।

संबंधित खबरें

MP Flood: 3 Idiots मूवी की तर्ज पर गर्भवती की डिलीवरी कराई, भारी बारिश में काम आए करीना कपूर के टिप्स
MP Flood: एमपी में बाढ़ से हाहाकार, भारी बारिश ने मचाई तबाही, फोटो-वीडियो में देखें हालात

मुरैना में उफनी क्वारी नदी


उधर मुरैना जिले में भी भारी बारिश से हाहाकर मचा है। यहां बह रही क्वारी नदी में अचानक बाढ़ आ गई। जिसका कहर ग्रामीणों पर टूट पड़ा है। यहां गांव के गांव डूब गए हैं। जंगली क्षेत्र में 3 दिन से लगातार हो रही बारिश से क्वारी नदी का जलस्तर बढ़ गया। दोपहर में बागचीनी क्षेत्र से गुजरी क्वारी नदी के ऊपर बने रपटे के ऊपर पानी पहुंच गया। तकरीबन आधा से एक फीट तक पानी रपटा के ऊपर से बह रहा था। लोग जान जोखिम में डालकर रपटा पार कर रहे हैं।

कटनी में बाढ़ ने बर्बाद कर दिए 50 से ज्यादा गांव

एमपी के कटनी जिले में 50 से ज्यादा गांव डूब गए हैं। यहां 48 घंटे से हो रही बारिश ने हर तरफ तबाही का मंजर ला दिया है। ढीमरखेड़ा इलाके में कई गांव बर्बाद हो गए हैं। इंसान, मवैशी और किसानों की फसलें भी पानी का कहर झेल रही हैं। कई गांवों में बेघर हुए लोगों को पड़ोसियों का सहारा, छत पर रहकर जान बचा रहे लोग।

कटनी की ढिमरखेड़ा तहसील में बिगड़ रहे हालात, रेस्क्यू जारी


कटनी में बाढ़ से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। यहां ढीमरखेड़ा तहसील के 25 से ज्यादा गांव टापू बन गए हैं। अचानक आए पानी से लोग घबराकर घरों से बाहर भागे। कोई छत पर चढ़ गया। तो किसी ने पेड़ का सहारा लिया। पीड़ितों ने बताया कि कैसे अचानक पानी आया और वे सामान भी समेट नहीं पाए।

दमोह में नाले में बहे दो युवक

भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। दमोह में जान जोखिम पर डालकर दो युवक नाले को पार करने की कोशिश कर रहे थे कि तेज बहाव में बह गए। हालांकि उन्हें रेस्क्यू टीम ने समय रहते बचा लिया।

सागर में जेरई गांव में बाढ़

उधर सागर में जेरई गांव में बाढ़ से हालात खराब हो चुके हैं। लोगों के घरों में पानी भर गया है। पानी के बीच रहने को मजबूर लोग।

छतरपुर में डेम से पानी छोड़ा, बाढ़ का खतरा बढ़ा, अलर्ट

एमपी के छतरपुर जिले के गांवों में भी बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। मौसम विभाग के मानसून अलर्ट (IMD Alert) के मुताबिक एमपी के छतरपुर जिले में पिछले दो दिन से धसान नदी के ऊपरी हिस्से में मूसलाधार बारिश हो रही है। वहीं बड़ामलहरा क्षेत्र में रुक रुक कर हो रही बारिश से धसान नदी का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में बान सुजारा बांध लबालब भर गया है। पानी की लगातार आवक होने से बांध प्रबंधन ने बांध के सभी 12 गेट बुधवार देर रात खोल दिए।

बांध से पानी छोड़ने के बाद देर रात 12 बजे से बन्धा टीकमगढ़ सड़क मार्ग पर धसान नदी का पुल पूरी तरह डूब गया है। वहीं नदी किनारे बसे गांवों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। हालांकि प्रशासन पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

ये भी पढ़ें: Heavy Rain: जबलपुर में बाढ़ में फंसे 11 लोग, गांव बने टापू, शहर में हालात बदतर घरों में भरा पानी