कौशाम्बी

शादीशुदा मौसेरी बहन के साथ रहने की जिद पर अड़ा था भाई… नहीं मानी तो सिर में मारी गोली

Kaushambi cousin murder one-sided love : मौसेरा भाई अजीत मिश्रा ने शादीशुदा दीपिका तिवारी (24) को एकतरफा प्यार में गोली मारकर हत्या की। साथ रहने की जिद पूरी न होने पर वारदात को अंजाम देकर थाने सरेंडर कर दिया।

less than 1 minute read
डांस विवाद में गई डिलीवरी ब्वॉय की जान (photo source- Patrika)

कौशांबी(Kaushambi cousin murder one-sided love) : उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एकतरफा इश्क ने फिर खूनी रंग दिखाया। मौसी का बेटा अपनी शादीशुदा मौसेरी बहन दीपिका तिवारी (24) से जबरन साथ रहने की जिद पर अड़ा था। मना करने पर उसने घर में घुसकर तमंचे से सिर में गोली मार दी। मौके पर ही दीपिका की मौत हो गई। आरोपी अजीत कुमार मिश्रा (28) इसके बाद हथियार लेकर खुद मंझनपुर थाने पहुंच गया और सरेंडर कर दिया।

घटना गुरुवार सुबह मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के उनो गांव की है। दीपिका की शादी 2022 में सीतापुर निवासी शिवम तिवारी से हुई थी। उसका डेढ़ साल का बेटा भी है। कुछ दिन पहले वह मायके आई थी। आरोपी अजीत कुमार मिश्रा पास के ही ओसा गांव का रहने वाला है और दीपिका का मौसेरा भाई है।

ये भी पढ़ें

रोहिणी घावरी ने बता दी मुजफ्फरनगर रैली में न आने की वजह, प्रूफ भी दिया

शादी के बाद भी पीछा कर रहा था आरोपी

पुलिस के अनुसार अजीत लंबे समय से दीपिका पर साथ रहने का दबाव बना रहा था। शादी के बाद भी उसका पीछा नहीं छोड़ा। गुरुवार सुबह वह दीपिका के घर पहुंचा। बहस हुई तो अजीत ने तमंचा निकाला और सिर में गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर पड़ोसी दौड़े, लेकिन तब तक दीपिका दम तोड़ चुकी थी।

सूचना मिलते ही डीएसपी शिवांक सिंह, सदर सीओ और फील्ड यूनिट मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। परिवार में कोहराम मच गया।

एकतरफा प्यार में की हत्या

एडिशनल एसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया, 'आरोपी अजीत कुमार मिश्रा ने खुद थाने आकर सरेंडर कर दिया। उसके पास से तमंचा बरामद हुआ है। हत्या का मुख्य कारण एकतरफा प्रेम और साथ रहने की जिद थी। मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा जा रहा है। आगे की कार्रवाई जारी है।'

ये भी पढ़ें

चंद्रशेखर की रैली में नहीं पहुंची एक्स गर्लफ्रेंड रोहिणी घावरी, सोशल मीडिया पर किया था जाने का दावा

Published on:
27 Nov 2025 07:41 pm
Also Read
View All

अगली खबर