कवर्धा

CG Election 2025: नगरीय निकाय चुनाव का चल रहा अंतिम दौर, कड़ी सुरक्षा के बीच होगा मतदान..

CG Election 2025: कवर्धा जिले में 11 फरवरी को नगरीय निकाय चुनाव का मतदान होगा। इस चुनाव में जिले के 7 नगरीय निकाय क्षेत्रों में मतदान प्रक्रिया संपन्न होगी।

2 min read
Feb 09, 2025

CG Election 2025: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में 11 फरवरी को नगरीय निकाय चुनाव का मतदान होगा। इस चुनाव में जिले के 7 नगरीय निकाय क्षेत्रों में मतदान प्रक्रिया संपन्न होगी, जिसमें दो नगर पालिका कवर्धा व पंडरिया, 5 नगर पंचायत पाण्डातराई, बोड़ला, पिपरिया, सहसपुर लोहारा और इंदौरी शामिल हैं।

CG Election 2025: नगरीय निकाय 120 वार्डों में चुनाव

CG Election 2025: नगरीय निकायों के निर्वाचन के लिए मतदान 11 फरवरी 2025 को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। इस दिन जिले में सभी नगर पालिका और नगर पंचायत क्षेत्रों में मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। निर्वाचन की तैयारियों का जायजा लेते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।

मतदान केंद्रों पर सभी सुविधाएं पूरी तरह से तैयार रहें, ताकि मतदाता आसानी से मतदान कर सकें। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम भी किए गए हैं ताकि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके।

मतदाताओं को बताएंगे मतदान का सही तरीका

चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में मतदान कर्मी तैनात किए जाएंगे और सभी मतदाताओं को मतदान का सही तरीका बताया जाएगा। मतदाताओं को मतदान के महत्व के बारे में जागरूक करने के लिए कबीरधाम जिले में एक व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

उपजिला निर्वाचन अधिकारी गीता रायस्त ने बताया कि जिले के सभी 7 नगरीय निकाय में वार्डों की संख्या 120 है, जिसमें मतदाताओं की संख्या 78 हजार 817 है। इसके अंतर्गत पुरुष मतदाताओं की संख्या 38 हजार 578, महिला मतदाताओं की संख्या 40 हजार 239 है। इन सभी निकायों में 145 मतदान केन्द्र है।

नगर पालिका कवर्धा अंतर्गत वार्डों की संख्या 27 है, जिसमें मतदाताओं की संख्या 39 हजार 276 है। इसके अंतर्गत पुरुष मतदाताओं की संख्या 19 हजार 271, महिला मतदाताओं की संख्या 20 हजार 5 है। वहीं कवर्धा नगर पालिका अंतर्गत कुल 52 मतदान केन्द्र हैं, जहां पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होंगे।

Also Read
View All

अगली खबर